आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के जीत का क्रम जारी रहा और उसने अंतिम लीग स्टेज के मुकाबले में न्यूजीलैंड को हार का स्वाद चखाया. इसके साथ ही टीम इंडिया के सेमीफाइनल में खेलने का शेड्यूल सामने आ गए हैं. भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रलियाई टीमें सेमीफाइनल में जा चुकी हैं और चार व पांच मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल मुकाबले खेले जाने हैं.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया का सेमीफाइनल हुआ तय
ग्रुप-ए से टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को अंतिम लीग स्टेज के मुकाबला में 44 रन से हराया. इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने अब ग्रुप-ए में बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के सामने जीत से छह अंक लेकर टॉप कर लिया है. जिससे टीम इंडिया का सेमीफाइनल में मुकाबला अब चार मार्च को दुबई के मैदान में ऑस्ट्रेलिया से होगा. जबकि ग्रुप-ए में भारत से हार के चलते दूसरे स्थान पर रहने वाली न्यूजीलैंड की टीम का सामान पांच मार्च को लाहौर में साउथ अफ़्रीकी टीम से होगा,जो अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी है. इस तरह भारत ने जीत से सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका जैसी बड़ी टीम का खतरा टाल दिया है.
भारत को ऑस्ट्रेलिया से पाना होगा पार
वहीं टीम इंडिया की बात करें तो लगातार तीन जीत से उसका मनोबल बढ़ा हुआ है. अब रोहित शर्मा की सेना ऑस्ट्रेलिया के सामने चार मार्च को होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले में जीत के क्रम को जारी रखते हुए फाइनल में जगह बनाना चाहेगी. भारत अगर फाइनल में जाता है तो फिर ये बड़ा मुकाबला नौ मार्च को दुबई के मैदान में खेला जाएगा. जबकि न्यूजीलैंड की टीम अगर सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराती है तो फिर से भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच देखने को मिल सकता है. लेकिन इसके लिए टीम इंडिया को अब ऑस्ट्रेलिया से पार पाना होगा.
ये भी पढ़ें :-