भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने से पाकिस्तान को लगी मिर्ची, अब ICC की इस हरकत से नाराज PCB, जानें क्या है विवाद ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत के बाद अब बवाल मच गया और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से एक चीज को लेकर नाराजगी जाहिर की है.

Profile

SportsTak

Jay Shah and Rohit Sharma in frame

जय शाह और रोहित शर्मा

Highlights:

भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी 2025

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को क्या हुआ ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत के बाद अब बवाल मच गया है. भारत की जीत के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी नाराज है और उसने आईसीसी से इसके लिए शिकायत दर्ज करने का रास्ता अपनाया है. क्योंकि रोहित शर्मा को ट्रॉफी देते समय आईसीसी ने मेजबान पाकिस्तान देश के किसी भी अधिकारी को स्टेज पर नहीं बुलाया था. जिस पर शोएब अख्तर ने नाराजगी जताई थी तो अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का रुख भी सामने आया है. 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जताई नाराजगी 


पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी स्टेज में आने के लिए तैयार थे. लेकिन जब वह फाइनल के लिए नहीं आए तो फिर आईसीसी ने अपना प्लान बदल लिया. जबकि पाकिस्तान की तरफ से सीईओ और चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के निदेशक सुमैर अहमद सैयद दुबई में मौजूद थे. लेकिन आईसीसी ने उनको ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के समय नहीं बुलाया. इसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अब आईसीसी के स्पष्टीकरण से खफा है और वह जवाब से संतुष्ट नहीं है. 


 शोएब अख्तर ने क्या कहा ?


वहीं इस मामले पर शोएब अख्तर ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा था कि भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली और मैंने एक अजीब चीज देखी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई प्रतिनिधि नहीं था.पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा था. यह मेरी समझ से परे है. कोई भी ट्रॉफी का प्रतिनिधित्व करने क्यों नहीं आया? और कोई भी इसे देने क्यों नहीं आया? इसके बारे में सोचिए. ये दुख की बात है कि मैं वहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के किसी भी सदस्य को नहीं देख पाया.

ये भी पढ़ें :- 

गौतम गंभीर ने चैंपियंस ट्रॉफी जिताने के बाद पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की गलती पर दिया विस्फोटक बयान, कहा - 2023 वर्ल्ड कप के बाद अब मैं आया तो...

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में जीत के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में किसे मिला मेडल? विराट-रोहित खड़े रहे किनारे, देखें VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share