टेंबा बावुमा ने हार के बाद इस एक बल्लेबाज को बनाया विलेन, कहा- जो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने किया न...

टेंबा बावुमा ने हार के बाद रासी वैन डर डुसों पर गुस्सा निकाला और कहा कि 125 के स्कोर पर 1 विकेट था और मुझे और रासी में से किसी एक को यहां खड़ा रहना चाहिए था.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

टेंबा बावुमा संग हाथ मिलाते मिचेल सैंटनर

Highlights:

टेंबा बावुमा हार के बाद रासी पर गुस्सा हो गए

बावुमा ने कहा लक्ष्य हासिल करने के दौरान मुझे और रासी को खड़ा रहना चाहिए था

मिचेल सैंटनर की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने बुधवार 5 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर कमाल कर दिया. रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के दोहरे शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ फाइनल में जगह बनाई. लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में 362 रनों का विशाल स्कोर बनाने के बाद न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 312/9 पर रोक दिया.

अपने पहले आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड की कप्तानी करते हुए, मिचेल सैंटनर ने अपने खिलाड़ियों को पूरी तरह से एकजुट किया और खेल के अंतिम ओवरों में डेविड मिलर के शानदार शतक के बावजूद मजबूत दक्षिण अफ्रीकी टीम को रोक दिया. गेंदबाजों में कप्तान खुद सबसे आगे थे, उन्होंने अपने 10 ओवरों में सिर्फ़ 43 रन देकर 3 विकेट लिए.  लेकिन हार के बाद टेंबा बावुमा गुस्सा हो गए. 

रासी पर गुस्सा हुए बावुमा

टेंबा बावुमा ने हार के बाद कहा कि, मुझे लगता है कि हमारा लक्ष्य औसत से ऊपर था. शायद अगर यह 350 होता, तो हम स्कोर का पीछा करने के लिए खुद को तैयार कर लेते. आज हमारे पास एक या दो साझेदारियां थीं, लेकिन हमें मेरी या रासी की जरूरत थी जो आगे बढ़े और उनके दो बल्लेबाजों ने जो किया, उसे दोहराएं. उन्होंने वास्तव में हमें शुरू से ही दबाव में डाल दिया, जिस तरह से वे शुरुआत में ऑफ-साइड को भेदने में सक्षम थे और जिस तरह से उन्होंने बीच के ओवरों में खेला. उन्हें बधाई, उनके बल्लेबाजों, रचिन और विलियमसन और यहां तक कि आने वाले बल्लेबाजों, मिचेल और फिलिप्स को भी श्रेय है. हम 125/1 पर थे और मैं और रासी अभी भी बल्लेबाजी कर रहे थे.

बता दें कि न्यूजीलैंड को अब भारत के खिलाफ फाइनल खेलना है. भारत ग्रुप स्टेज में अपराजित रहा जबकि न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने के दौरान एक हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड की एकमात्र हार भारत के खिलाफ उसके आखिरी लीग स्टेज गेम में हुई थी. लीग स्टेज में भिड़ने से पहले दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी थीं. भारत और न्यूजीलैंड ने ICC इवेंट के 2 फाइनल में एक-दूसरे का सामना किया है. 2021 में, केन विलियमसन की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड ने 2021 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में विराट कोहली की भारत को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. भारत बदला लेने और एक बार फिर ट्रॉफी जीतने की होड़ में होगा.

ये भी पढ़ें: 

'वो तो जोकर है', जेसन गिलेस्पी ने पाकिस्तान टीम के हेड कोच की खोली पोली, कहा- मुझे और गैरी को हटाने के लिए रची थी साजिश

NZ vs SA: 16 साल बाद न्यूजीलैंड की चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में एंट्री तो साउथ अफ्रीका पर फिर लगा चोकर्स का दाग, अब 9 मार्च को भारत के खिलाफ महामुकाबला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share