साउथ अफ्रीका की टीम पर एक बार फिर चोकर्स का दाग लग चुका है और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने इस टीम को 50 रन से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. ऐसे में न्यूजीलैंड की टीम ने 16 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में एंट्री की है. टीम ने आखिरी बार साल 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल खेला था जिसमें उन्हें हार मिली थी. अब न्यूजीलैंड की टीम सीधे दुबई पहुंचेगी जहां उसे भारत के खिलाफ फाइनल खेलना है. ये फाइनल 9 मार्च को होगा. न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र और केन विलियमसन के शतक के दम पर 6 विकेट गंवा 50 ओवरों में 362 रन ठोके. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट गंवा 312 रन पर घुटने टेक दिए. अफ्रीकी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 100 रन डेविड मिलर ने बनाए.
दूसरी ओर केन विलियमसन ने भी अपना शतक पूरा किया. इस बल्लेबाज ने टीम के स्कोर को 251 रन तक पहुंचाया. केन ने 94 गेंद पर 102 रन बनाए. अपनी पारी में उन्होंने 10 चौके और 2 छक्के लगाए.
अंत में डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने 49-49 रन की पारी खेली टीम के स्कोर को 362 रन तक पहुंचाया दिया. इस दौरान टीम ने सिर्फ 6 विकेट गंवाए. साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट, कगिसो रबाडा ने 2 विकेट और वियान मुल्डर ने 1 विकेट लिए.
बड़े लक्ष्य के आगे फिकी पड़ी अफ्रीकी टीम
साउथ अफ्रीका को पता था कि उनके सामने बेहद बड़ा स्कोर है. ये स्कोर आईसीसी चैंपियंस ट्ऱॉफी इतिहास की पहली पारी का सबसे बड़ा स्कोर था. ऐसे में टीम को चेज भी इसी तरह करना था. लेकिन टीम की शुरुआत खराब रही क्योंकि 20 रन पर अच्छी लय में दिख रहे रयान रिकल्टन सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए. मैट हेनरी ने उनका विकेट लिए. इसके बाद कप्तान टेंबा बावुमा और रासी वैन डुसों के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रन से ज्यादा की साझेदारी हुई.
गेंदबाजी की बात करें साउथ अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने 3 विकेट, कगिसो रबाडा ने 2 विकेट, वियान मुल्डर ने 1 विकेट लिए. वहीं न्यूजीलैंड की तरफ से मिचेल सैंटनर ने 3, मैट हेनरी ने 2, माइकल ब्रेसवेल ने 1, ग्लेन फिलिप्स ने 2 और रचिन रवींद्र ने 1 विकेट अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें :-