Champions Trophy की इंग्लैंड स्क्वॉड में बड़ा फेरबदल, युवा ऑलराउंडर बाहर, साढ़े 4 साल से बाहर चल रहा विस्फोटक खिलाड़ी शामिल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वॉड घोषित करने के आखिरी दिन टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड स्क्वॉड में भी तब्दीली देखने को मिली है.

Profile

SportsTak

Mark Wood, Jos Buttler

England captain Jos Buttler and Mark Wood during 2nd ODI agianst India at Barabati Stadium on February 9, 2025 in Cuttack.

Highlights:

इंग्लैंड की चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड से जैकब बेथेल बाहर हो गए.

जॉस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलेगी.

इंग्लैंड ने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीता है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए स्क्वॉड घोषित करने के आखिरी दिन टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. भारत, ऑस्ट्रेलिया के बाद इंग्लैंड स्क्वॉड में भी तब्दीली हुई है. इंग्लिश टीम से युवा ऑलराउंडर जैकब बेथेल बाहर हो गए. उन्हें भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान चोट लग गई थी. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनकी जगह स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह दी है. यह खिलाड़ी अगस्त 2020 के बाद से इंग्लैंड के लिए वनडे नहीं खेला है. इसका नाम है- टॉम बैंटन. चार साल और छह महीने बाद उनकी इंग्लैंड की वनडे टीम में वापसी हुई है. 

26 साल के बैंटन ने अभी तक इंग्लैंड के लिए छह वनडे ही खेले हैं. इनमें 26.80 की औसत से 134 रन बनाए हैं.  केवल एक बार इन छह मैचों में वे अर्धशतक लगा पाए. उनका आखिरी वनडे आयरलैंड के खिलाफ साउथैंप्टन में था. उन्होंने हाल ही में टी20 लीग्स में अच्छा खेल दिखाया था. यूएई की इंटरनेशनल लीग टी20 में बैंटन ने 11 पारियों में 54.77 की औसत से 493 रन बनाए. इस दौरान दो शतक उन्होंने लगाए और वह इस सीजन के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.

बेथेल को कौनसी चोट लगी

 

बैंटन को भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ही इंग्लिश टीम में बेथेल के कवर के तौर पर शामिल कर लिया गया था. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में आधिकारिक तौर पर बदलाव 12 फरवरी को सामने आया. बेथेल बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते बाहर हुए हैं. उन्होंने अभी तक नौ वनडे खेले हैं जिनमें दो अर्धशतकों के सहारे 218 रन बनाए. साथ ही पांच विकेट भी लिए.

इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी का हिस्सा है. उसका पहला मुकाबला 22 फरवरी को लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के साथ है. इंग्लैंड उन टीमों में से एक है जिसने अभी तक चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीता है. इंग्लिश टीम जॉस बटलर की कप्तानी में खेलने उतरेगी. 

इंग्लैंड चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड

 

जॉस बटलर (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जैमी ऑवर्टन, जैमी स्मिथ, लियम लिविंगस्टन, आदिल रशीद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share