6 मैच में 18 विकेट, 4.36 की इकॉनमी, Champions Trophy की टीम इंडिया में इस धुरंधर का सेलेक्शन पक्का! अभी तक नहीं खेला है ODI

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान एक-दो दिन में होने वाला है. रोहित शर्मा की कप्तानी में स्क्वॉड चुनी जाएगी. इसमें एक चौंकाने वाला सेलेक्शन देखने को मिल सकता है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

वरुण चक्रवर्ती (बीच मेंं) ने अभी भारत के लिए टी20 ही खेले हैं.

Highlights:

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम की घोषणा 12 जनवरी को हो सकती है.

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान एक-दो दिन में होने वाला है. रोहित शर्मा की कप्तानी में स्क्वॉड चुनी जाएगी. इसमें एक चौंकाने वाला सेलेक्शन देखने को मिल सकता है. भारतीय टीम की घोषणा 12 जनवरी को हो सकती है. एक खिलाड़ी जिसने अभी तक इंटरनेशनल स्तर पर वनडे क्रिकेट नहीं खेला है उसे चैंपियंस ट्रॉफी की भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया जा सकता है. यह खिलाड़ी है वरुण चक्रवर्ती.

उन्होंने भारतीय क्रिकेट के हालिया 50 ओवर टूर्नामेंट में छह मैचों में 18 विकेट लिए. 12.16 की औसत और 16.72 की स्ट्राइक रेट से यह कामयाबी हासिल की. वरुण ने दो मैचों में पांच-पांच विकेट चटकाए. नौ रन देकर पांच शिकार उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा.

वरुण चक्रवर्ती ने विजय हजारे ट्रॉफी में कैसा प्रदर्शन किया

 

वरुण तमिलनाडु की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने उतरे थे. उन्होंने छह मैच में 50.1 ओवर फेंके जिनमें से चार मेडन रहे. उन्होंने 4.36 की इकॉनमी के साथ विकेट लिए. वे क्वार्टर फाइनल स्टेज शुरू होने से पहले तक विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वे इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप-आठ गेंदबाजों में इकलौते स्पिनर हैं. 

वरुण चक्रवर्ती को किन खिलाड़ियों से मिलेगी चुनौती

 

33 साल के वरुण का लिस्ट ए क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड है. उन्होंने 23 मैच इस फॉर्मेट में खेले हैं जिनमें 14.13 की औसत और 19.8 की स्ट्राइक रेट के सथ 59 शिकार किए हैं. चार बार वे पांच विकेट चटका चुके हैं. इस खेल को देखते हुए उन्हें भारतीय वनडे टीम में चुना जा सकता है. वैसे तो रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल स्पेशलिस्ट लेग स्पिनर के तौर पर चुने जाने की रेस में हैं. लेकिन वरुण का प्रदर्शन इन दोनों पर भारी पड़ता है. साथ ही भारतीय टीम का नया मैनेजमेंट भी उन्हें तवज्जो देता है.

आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन के बाद वरुण की भारतीय टी20 टीम में वापसी हुई थी. इसके बाद से लगातार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कमाल कर रहे हैं. 13 टी20 इंटरनेशनल मैच में उन्होंने 19 विकेट निकाले हैं. ये सभी कामयाबियां उन्हें पिछले छह महीनों में ही मिली हैं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share