आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में डेब्यू करते ही भारत के धाकड़ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के चक्रव्यूह में न्यूजींलैंड के बल्लेबाज बुरा फंसे और उनके टीम को हार का सामना करना पड़ा. भारत ने अंतिम मैच में न्यूजीलैंड को 44 रन से हराया और टीम इंडिया की जीत के हीरो वरुण चक्रवर्ती बने. न्यूजीलैंड के सामने ऐतिहासिक जीत के बाद वरुण चक्रवर्ती ने अब बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
वरुण चक्रवर्ती ने क्या कहा ?
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने डेब्यू मैच में पांच विकेट लेने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने कहा,
मैं मैच से पहले काफी नर्वस था और मुझे रात को ही पता चल गया था कि मैं खेलने वाला हूं. इसके बाद मैच में जैसे-जैसे गेंदबाजी करता गया तो रोहित, विराट, श्रेयस और हार्दिक ने आकर मुझे शांत रहने को कहा था. जब भी देश के लिए खेलने की बारी आती है तो थोड़ा नर्वस फील होता है. ये रैंक टर्नर नहीं थी लेकिन सही जगह पर गेंद को फेंकने से सफलता मिली.
भारत ने न्यूजीलैंड को 205 पर समेटा
वहीं मैच की बात करें तो रोहित शर्मा (15), शुभमन गिल (2), विराट कोहली (11) के सस्ते में पवेलियन चले गए. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने जहां 98 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 79 रन बनाए. वहीं अक्षर पटेल ने भी 61 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से 42 रन का योगदान दिया. जबकि अंत में हार्दिक पंड्या ने 45 गेंद में 45 रन बनाकर भारत को संभाला जिससे टीम इंडिया ने 245 रनों का टोटल खड़ा किया. इसके जवाब में चैंपियंस ट्रॉफी में डेब्यू मैच खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती ने पांच विकेट हॉल लेकर न्यूजीलैंड को उबरने नहीं दिया और उनकी टीम 205 रन पर सिमट गई.
ये भी पढ़ें :-