विराट कोहली ने कुलदीप यादव को Live मैच के दौरान झाड़ा तो ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर...VIDEO

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी है और बीच मैच के दौरान कुलदीप यादव पर विराट कोहली भड़क उठे.

Profile

SportsTak

Virat Kohli and Kuldeep Yadav

विराट कोहली और कुलदीप यादव

Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच फाइनल

न्यूज़ीलैंड ने दिया 252 रनों का लक्ष्य

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई के मैदान में खेला गया. जिसमें न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करने के बाद सात विकेट पर 251 रन ही बना सके तो मैच के दौरान विराट कोहली ने कुलदीप यादव को को जमकर  झाड़ लगाई. इस पर ड्रेसिंग रूम में बैठे गौतम गंभीर का भी दर्द आया बाहर. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. 

कुलदीप यादव पर भड़के विराट कोहली 


दरअसल, टीम इंडिया जब गेंदबाजी कर रही थी. तभी मैच के दौरान पारी के 41वें ओवर में कुलदीप की गेंद पर माइकल ब्रेसवेल ने ऑफ साइड की तरफ शॉट खेला. इस पर फील्डिंग करने वाले विराट कोहली ने रनआउट के लिए तेज थ्रो फेंका तो कुलदीप यादव ने गेंद को पकड़ा ही नहीं. जिससे रन आउट का चांस मिस हो गया तो विराट कोहली अपने गुस्से पर काबू नहीं कर सके और उन्होंने बीच मैदान में कुलदीप को झाड़ लगाई. जिस पर टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में बैठे गौतम गंभीर ने भी मुंह सिकोड़ लिया. गंभीर और कोहली का यही रिएक्शन सामने आया. 

भारत को मिला 252 रनों का लक्ष्य 


वहीं मैच की बात करें तो  न्यूजीलैंड की शुरुआत सही नहीं रही और 75 रन के स्कोर तक उसके तीन विकेट गिर चुके थे. जिसमें  रचिन रवींद्र (37) और केन विलियमसन (11) कुछ ख़ास नहीं कर सके. इसके बाद डैरिल मिचेल ने 101 गेंद में तीन चौके से 63 रन बनाए. जिससे न्यूजीलैंड की टीम ने 200 का टोटल पार किया. जबकि माइकल ब्रेसवेल ने भी 53 रन की पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड ने भारत को चेज करने के लिए 252 रनों का लक्ष्य दिया.

ये भी पढ़ें :- 

भारत-न्यूजीलैंड फाइनल के बीच रोहित शर्मा का वरुण चक्रवर्ती पर फूटा गुस्सा, टीम के बाकी खिलाड़ियों के सामने...VIDEO

रोहित शर्मा को विराट कोहली ने बीच मैदान दी सलाह, फिर वरुण और कुलदीप यादव ने कैसे पलट दिया गेम, देखें Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share