'कोहली मुझे छक्का लगाओ', पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद ने कबूला विराट से 'पंगा', कहा - मैंने चिढ़ाया तो वो...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के सामने मुकाबले में विराट कोहली को गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने अब किया बड़ा खुलासा.

Profile

SportsTak

Virat Kohli and Abrar Ahmed

विराट कोहली और अबरार अहमद

Highlights:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा फाइनल

पाकिस्तानी स्पिनर अबरार अहमद का विराट खुलासा

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दुबई के मैदान में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग स्टेज का मुकाबला खेला गया था. जिसमें टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 100 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली थी. इस दौरान पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने कबूला की उन्होंने विराट को चिढ़ाकर पंगा लेना चाहा लेकिन वह नाराज ही नहीं हुए. 


अबरार अहमद ने कोहली को चिढ़ाने का किया खुलासा 


दरअसल, पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद ने भारत के उपकप्तान शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड करके आंख दिखाकर जश्न मनाया था. लेकिन पहली बार विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करने का मौका पाने वाले अबरार उनसे काफी प्रभावित हुए. अबरार ने  टेलीकॉम एशिया स्पोर्ट से बातचीत में अब कहा,

भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान कोहली को गेंदबाजी करने का मेरा बचपन का सपना था. जो कि दुबई में पूरा हुआ. ये एक बड़ा चैलेंज था और मैंने गेंदबाजी के दौरान उनको मेरी बॉल पर छक्का लगाने को कहा, लेकिन वह कभी नाराज नहीं हुए. कोहली एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं और इसके साथ हे वह बेहतर इंसान हैं. मैच के बाद उन्होंने मुझसे कहा कि अच्छी गेंदबाजी की. इससे मेरा दिन बन गया था. 

कोहली ने अबरार कि कितनी गेंद खेली ?


अबरार अहमद की बात करें तो पाकिस्तान के सामने कोहली ने उनकी 30 गेंदों का सामना किया और 16 रन बनाए. जबकि अपना विकेट नहीं दिया. जबकि मैच में कोहली ने 100 रन बनाए और भारत ने आसानी से जीत दर्ज की थी. जिससे टीम इंडिया ने जहां सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. वहीं न्यूजीलैंड के बाद भारत से हार के चलते मेजबान और डिफेंडिंग चैंपियन पाकिस्तान का सफर समाप्त हो गया था. 

ये भी पढ़ें :- 

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर की सांसें फूली, कहा- टीम इंडिया फाइनल में 500 रन बना देगी अगर हमने...

टीम इंडिया को दुबई में खेलने से होने वाले फायदे पर भड़के पाकिस्तान के वसीम अकरम, कहा - न्यूजीलैंड को फाइनल से पहले...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share