'विराट कोहली जीरो हैं', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट ने बाबर आजम का नाम लेकर दिया विस्फोटक बयान, कहा - पाकिस्तान क्रिकेट में...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान अपने वनडे क्रिकेट करियर का 300वां मैच खेलने वाले विराट कोहली को लेकर पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी मोहसिन खान ने कही बड़ी बात.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Virat Kohli of India bats during a India Nets Session

टीम इंडिया की प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

न्यूजीलैंड के सामने नहीं चला विराट कोहली का बल्ला

विराट कोहली को लेकर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान विराट कोहली अपने वनडे क्रिकेट करियर में 300वां मैच खेलने उतरे. हालांकि कोहली अपने वनडे करियर के 300वें मैच को यादगार नहीं बना सके और सिर्फ 11 रन बनाकर ही चलते बने. लेकिन इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान ने बड़ा बयान दिया और विराट कोहली व बाबर आजम के बीच तुलना होने पर जमकर भड़क गए. 

विराट कोहली कुछ नहीं हैं 

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मोहसिन खान ने एआरवाई न्यूज़ से बातचीत में कहा, 


सबसे पहले मैं आपको एक बात बता दूं. विराट कोहली बाबर आजम के मुकाबले कुछ भी नहीं हैं, कोहली जीरो हैं. हम यहां ये बात नहीं कर रहे हैं कि कौन बेहतर खिलाड़ी है. बल्कि हम पाकिस्तान क्रिकेट की बात कर रहे हैं और ये पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है. कोई प्लानिंग नहीं और कोई रणनीति नहीं है. टीम में कोई योग्यता नहीं है और कोई जवाबदेही नहीं है.
 

बाबर आजम की ओपनिंग पर उठा सवाल 


वहीं उनके साथ पैनल में शामिल पाकिस्तान के पूर्व कोच इन्तिखाब आलम ने बाबर आजम के ओपनिंग करने के मामले पर कहा, 


मुझे समझ नहीं आ रहा है कि आखिर आपने उसे ओपनिंग में क्यों भेजा. वो ओपनर नहीं हैं और नंबर-तीन आपकी बैटिंग के रीढ़ की हड्डी होती है. उसे कोचों द्वारा पूरे समय तक मैदान में रहने और शतक बनाने के लिए कहना चाहिए था. अगर वो शतक जमाता है और दूसरा कोई फिफ्टी जड़ता है तो फिर आपका टोटल 300 के आसपास होगा. आपको इसी तरह से खेलना चाहिए. बाबर आजम को भे खुद का बैटिंग ऑर्डर बदलने से मना कर देना चाहिए था. मैं नहीं जानता कि उसको किसने ओपनिंग करने के लिए कहा था. ये एक बुरा फैसला था. 

ये भी पढ़ें :- 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share