भारतीय सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-5 में शामिल हो गए. चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शतक उड़ाने का उन्हें शानदार तोहफा मिला. विराट कोहली को एक पायदान का फायदा हुआ और वे छठे से पांचवें नंबर पर आ गए. उन्होंने न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल को पीछे धकेला. शुभमन गिल पिछले सप्ताह की तरह ही टॉप पर मौजूद हैं तो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे नंबर हैं. इस तरह से आईसीसी वनडे बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-पांच में भारत के तीन बल्लेबाज शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं. हालांकि दोनों के बीच रेटिंग पॉइंट का अंतर काफी कम हुआ है. अब दोनों के बीच केवल 13 रेटिंग पॉइंट बचे हैं. बाबर के 770 तो रोहित के 757 रेटिंग पॉइंट हैं. पिछले सप्ताह की रैंकिंग से पहले बाबर नंबर एक वनडे बल्लेबाज थे. रोहित के पास मौका रहेगा कि वे दूसरे स्थान तक पहुंच जाए. शुभमन ने नंबर एक बल्लेबाज के रूप में टॉप पॉजीशन पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. वे दूसरे नंबर पर मौजूद बाबर से 47 रेटिंग पॉइंट आगे हैं.
यंग, डकेट और रवींद्र को बड़ा फायदा
टॉप-10 बल्लेबाजों में केवल कोहली ही है जो ऊपर की तरफ गए हैं. हालांकि टॉप-10 से बाहर कुछ बड़े बदलाव दिखे हैं. न्यूजीलैंड के विल यंग आठ स्थान उछलकर 14वें, इंग्लैंड के बेन डकेट 27 स्थान ऊपर 17वें और न्यूजीलैंड के ही रचिन रवींद्र 18 स्थान की छलांग के साथ 24वें नंबर पर हैं. इन तीनों ने ही चैंपियंस ट्रॉफी में शतक लगाए हैं. इनके अलावा भारत के केएल राहुल 17वें से 15वें और साउथ अफ्रीका के रसी वान डर डसन 19वें से 16 नंबर पर आ गए.
बाकी भारतीय बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर नौवें और हार्दिक पंड्या 100वें नंबर पर हैं. इस तरह आईसीसी रैंकिंग में वनडे बल्लेबाजों में भारत के पांच बल्लेबाज टॉप-15 में हैं. टॉप-10 में चार भारतीय हैं तो बाकी छह खिलाड़ी छह अलग-अलग देशों से हैं.