विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के सामने शतक से चूकने पर दिया चौकाने वाला बयान, कहा - मैं हमेशा इस चीज...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के सामने शतक से चूकने के बाद विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान.

Profile

SportsTak

Virat Kohli of India  leaves the field after

ऑस्ट्रेलिया के सामने आउट होने के बाद विराट कोहली

Highlights:

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराया

विराट कोहली ने खेली 84 रन की पारी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल जैसे बड़े मुकाबले में विराट कोहली ऑस्ट्रेलया और उसकी जीत के बीच चट्टान की तरह खड़े थे और उन्होंने 84 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. जिससे टीम इंडिया ने तीसरी बार लगातार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है. लेकिन कोहली इस मैच में शतक नहीं लगा सके तो जीत के बाद उन्होंने इसको लेकर बड़ा बयान दिया. 

विराट कोहली का बड़ा बयान 


ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के करीब 84 रन पर खेलने वाले कोहली ने बड़ा शॉट लगाना चाहा. लेकिन वह स्पिनर एडम जैम्पा के सामने कैच आउट होकर चलते बने. कोहली ने अपनी इसी पारी को लेकर मैच के बाद कहा, 

मैं कभी इन सब चीजों पर फोकस नहीं करता हूं और जब आप उपलब्धियों के बारे में नहीं सोचते हैं तो ऐसी चीजें होती हैं. अगर मैं आज शतक बनाता तो ये चीज अच्छी रहती लेकिन मेरे लिए जीत हमेशा महत्वपूर्ण होती है. मेरे लिए बाकी सब चीजें मायने नहीं रखती हैं. 

विराट कोहली ने आगे कहा, 

मैं जल्दबाजी में नहीं था. मैंने जो सिंगल लिए वह मेरे लिए सबसे सुखद हिस्सा था. ये खेल पूरी तरह से दबाव के बारे में है. यदि आप खेल में गहराई तक जाते हैं, तो विरोधी टीम आमतौर पर हार मान लेती है. अपने नर्वस को कंट्रोल करना महत्वपूर्ण है. भले ही रन रेट छह ओवर प्रति ओवर क्यों न हो जाए, उससे मुझे परेशानी नहीं होती है. 


लगतार तीसरी बार फाइनल में टीम इंडिया 


विराट कोहली की बात करें तो चैंपियंस ट्रॉफी में वह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली ने पाकिस्तान के सामने शानदार शतक जड़कर जीत दिलाई थी. इसके बाद कोहली ने 84 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया के समाने बेहतरीन जीत दिलाई. टीम इंडिया ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली. अब भारतीय टीम नौ मार्च को दुबई में ही फाइनल मुकाबला खेलेगी. 

ये भी पढ़ें :- 

विराट कोहली को जिस चीज के लिए मिले 100 करोड़, शुभमन गिल उस नाम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैटिंग के लिए उतरे, जानें क्या है मामला

विराट कोहली ने शतक के करीब गंवाया विकेट तो केएल राहुल भड़के, गुस्से में कहा- मैं मार...VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share