भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद खड़ा हुआ बड़ा विवाद, वसीम अकरम ने कहा- मैं आपको बताता हूं कि फाइनल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष की हालत...

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दमदार खेल दिखाकर जीत हासिल की तो पाकिस्तान का कोई अधिकारिक स्टेज पर क्यों नहीं आया, वसीम अकरम ने बताई अंदर की बात.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jay Shah, Rohit Sharma and Mohsin Naqvi

जय शाह, रोहित शर्मा और मोहसिन नकवी

Highlights:

टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर जमाया कब्जा

वसीम अकरम ट्रॉफी विवाद का बताया सच

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने दमदार खेल दिखाकर ना सिर्फ ट्रॉफी जीती. बल्कि दुनियाभर के भारतीय फैंस का दिल भी जीत लिया. इसके बाद टीम इंडिया को जब ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया गया तो मेजबान पाकिस्तान का कोई भी अधिकारी नजर नहीं आया. जबकि आईसीसी के चेयरमैन जय शाह अकेले रोहित शर्मा को ट्रॉफी देते नजर आए तो पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भड़क उठे. जिस पर अब वसीम अकरम ने कड़वा सच बताया.

शोएब अख्तर ने उठाया सवाल 


भारत को ट्रॉफी देने के लिए जब कोई भी पाकिस्तानी अधिकारी स्टेज में नजर नहीं आया तो पाकिस्तान के शोएब अख्तर ने इस बात पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, 

भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है. मैंने एक अजीब चीज देखी है. यहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कोई प्रतिनिधि नहीं था. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा था. यहां पाकिस्तान का कोई प्रतिनिधि नहीं था. यह मेरी समझ से परे है.


वसीम अकरम ने दिया जवाब 

वहीं शोएब अख्तर और तमाम फैंस के सवालों का जवाब देते हुए वसीम अकरम ने स्पोर्ट्स सेन्ट्रल के ड्रेसिंग रूम शो में कहा, 

मुझे पता लगा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी की तबीयत ठीक नहीं है. पाकिस्तान से सुबेर अहमद और उस्मान वाला दुबई आए हुए थे. लेकिन स्टेज में फिर इनमें से कोई नहीं आया.


इस तरह पाकिस्तान से दो अधिकारियों के आने के बावजूद जब स्टेज पर इनमें से कोई नहीं आया तो अब ये विवाद बन चुका है. क्योंकि आईसीसी ट्रॉफी में जब भी कोई देश मेजबानी करता है तो वह जीतने वाली टीम के ट्रॉफी प्रेजेंटेशन में भी मौजूद रहता है. पाकिस्तान की तरफ से जब कोई भी स्टेज में नहीं आया तो इस पर हंगामा मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें :- 

रोहित शर्मा से हुई चैंपियन बनने के बाद बड़ी गलती, चैंपियंस ट्रॉफी को उठाना ही भूल गए तो फिर...VIDEO

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share