CWG 2022: ऑस्ट्रेलिया के सामने फिसड्डी साबित हुई टीम इंडिया, 7-0 से मिली हार, हाथ लगा सिल्वर

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) के हॉकी (Hockey) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया जिस जोश के साथ मैदान पर उतरी थी.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (CWG 2022) के हॉकी (Hockey) के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया जिस जोश के साथ मैदान पर उतरी थी. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने उसी अंदाज में टीम का जोश ठंडा कर दिया. ऑस्ट्रेलियाई हॉकी टीम ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि इन्हें CWG का किंग क्यों कहा जाता है. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से हराकर गोल्ड मेडल पर कब्जा कर लिया जबकि भारत को सिल्वर से संतुष्ट होना पड़ा. भारत के लिए यहां सबसे खराब बात ये रही कि टीम की तरफ से कोई भी खिलाड़ी एक भी गोल नहीं दाग पाया. ऑस्ट्रेलिया की टीम शुरुआत से ही अटैकिंग खेल रही थी जिसका भारत के पास कोई जवाब नहीं था. ऐसे में ये हार टीम इंडिया शायद ही कभी भुला पाए.

 

ऑस्ट्रेलिया के गोल
ऑस्ट्रेलिया ने सबसे पहले 9वें मिनट में गोल किया. ये गोल विकहैम ने किया जब गेंद जरमनप्रीत के पांव पर लगी और ऑस्ट्रेलिया को पेनल्टी मिली. इसके बाद 14वें मिनट में दूसरा गोल हुआ. ओगिलवी ने डी में गेंद डाली और एफ्रॉम्स ने इसे गोल में तब्दील कर दिया. तीसरा गोल 22वें मिनट में आया जब नेथन एफ्रॉम्स ने गोल किया. 26वें मिनट में चौथा गोल, 27वें मिनट में पांचवा गोल, 42वें मिनट में छठा गोल और 46वें मिनट में आखिरी गोल आया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओगिलवी, एंडरसन, ब्रैंड ने गोल दागे और टीम को गोल्ड मेडल दिलाया.
 

पूरे खेल में बैकफुट पर रही टीम इंडिया
ऑस्ट्रेलिया को पहले ही क्वॉर्टर में पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन वो उसे गोल में तब्दील नहीं कर पाए. लेकिन तीसरे पेनल्टी कॉर्नर में कूकाबुरा से चूक नहीं हुई और टीम ने पहला गोल दागा. ऑस्ट्रेलिया ने पहले क्वार्टर में 2-0 की बढ़त हासिल की थी. लेकिन दूसरे क्वार्टर में टीम उस वक्त और अटैकिंग मोड में आ गई जब टीम ने 3 गोल कर डाला. शुरुआत के 5 मिनट में भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पीछे नहीं हटी. चौथे और अंतिम क्वार्टर में भी टीम इंडिया बैकफुट पर नजर आई. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस क्वार्टर में एक गोल दागा. 

 

भारत का CWG में सफर
भारतीय टीम यहां गोल्ड की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही थी. टीम ने कॉमनवेल्थ में धांसू शुरुआत की. घाना पर टीम ने 11-0 से जीत हासिल की थी. ये जीत भारत के लिए इसलिए जरूरी था क्योंकि अगले ही मैच में इंग्लैंड के खिलाफ टीम का मुकाबला 4-4 से ड्रॉ हो गया. लेकिन इसके बाद भारत ने कनाडा के खिलाफ कमाल किया और 8-0 से धूल चटाई. वहीं वेल्स को भी भारत ने 4-1 से पीट. सेमीफाइनल में टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3-2 से हार मिली.

 

भारत के पेनल्टी कॉर्नर शुरू से ही दिक्कत देती रही. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल की बात करें तो भारत ने सिर्फ 7 पेनल्टी कॉर्नर में से सिर्फ 1 को कंवर्ट किया. लेकिन इस मैच में साउथ अफ्रीका के गोलकीपर ने धांसू प्रदर्शन किया था.

 

हॉकी किंग ऑस्ट्रेलिया

कॉमनवेल्थ में ऑस्ट्रेलिया का अलग ही दबदबा रहा है. अब तक ये टीम एक बार भी फाइनल नहीं हारी है. पुरुष हॉकी की शुरुआत कॉमनवेल्थ गेम्स में साल 1998 में हुई थी.  उसी साल मलेशिया के कुआलालंपुर में वनडे क्रिकेट की भी शुरुआत हुई. इसके बाद पुरुष क्रिकेट की एक बार भी वापसी नहीं हुई. तब से ऑस्ट्रेलिया का कॉमनवेल्थ में दबदबा रहा है. ऑस्ट्रेलिया ने 1998 में मलेशिया को 4-0 से हराया था. वहीं 2002 में न्यूजीलैंड को 5-2 से. पाकिस्तान को साल 2006 में 3-0 से. भारत को 8-0 से 2010 में, 2014 में भारत को 4-0 से और न्यूजीलैंड को 2-0 से हराया है.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share