CWG 2022: भारत ने बैडमिंटन में गंवाया गोल्ड मेडल, मलेशिया ने लिया 4 साल पुराना बदला

भारत को बैडमिंटन कोर्ट से निराशा का सामना करना पड़ा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत को बैडमिंटन कोर्ट से निराशा का सामना करना पड़ा. मिक्स्ड टीम इवेंट में उसे गोल्ड मेडल के मुकाबले में मलेशिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. भारत को इस वजह से सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा. मलेशिया ने भारत को 3-1 से मात दी. भारत ने 2018 में इस इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था. तब उसने मलेशिया को हराया था लेकिन चार साल बाद उसने बाजी पलटते हुए भारत से गोल्ड छीन लिया. 

 

भारत की शुरुआत इस मुकाबले में हार के साथ हुई. सात्विकसाईराज रनकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष डबल्स की जोड़ी को मलेशियाई जोड़ी चिया टेंग फोंग और सोह यिक वुई ने सीधे गेम में हराया. उन्होंने 21-18, 21-15 से हराया. लेकिन पीवी सिंधु ने भारत को बराबरी पर ला खड़ा किया. उन्होंने गोह जिन वेई को 22-20, 21-17 से मात दी. 

 

श्रीकांत ने किया निराश

इसके बाद पुरुष एकल में किदांबी श्रीकांत पर जिम्मा आ गया लेकिन मैच जीत नहीं पाए. त्जे योंग ने उन्हें तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-19, 6-21, 21-16 से मात दी. इससे मलेशिया 2-1 से आगे हो गया. चौथा मैच महिला डबल्स का था. भारत ने इसमें गायत्री गोपीचंद और त्रिसा जॉली की युवा जोड़ी को उतारा. इनके सामने मुरलीथरन थिना और टेन कुंग ली की चुनौती थी. भारत जोड़ी ने पूरी टक्कर दी लेकिन जीत दूर रह गई. मलेशिया ने महिला डबल्स का मैच 21-18, 21-17 से जीता और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.

 

अब भारत की उम्मीदें सिंगल्स और डबल्स मुकाबलों से गोल्ड लाने की रहेगी. यहां पीवी सिंधु, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, रनकीरेड्डी और शेट्टी की जोड़ी से उम्मीदें हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share