CWG 2022: भारतीय साइक्लिस्ट का गंभीर एक्सीडेंट, दूसरी खिलाड़ी की साइकिल ऊपर से निकली, देखिए Video

भारतीय साइकिल चालक मीनाक्षी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिलाओं की 10 किलोमीटर की ‘स्कैच रन’ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय साइकिल चालक मीनाक्षी कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में महिलाओं की 10 किलोमीटर की ‘स्कैच रन’ में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान एक प्रतिद्वंद्वी की साइकिल उनके ऊपर से निकल गई. इस दुर्घटना में मीनाक्षी साइकिल से गिरने के बाद फिसलकर ट्रैक के किनारे पहुंच गयी. न्यूजीलैंड की ब्रायोनी बोथा भी हादसे की चपेट में आ गईं, क्योंकि उनकी साइकिल मीनाक्षी के ऊपर निकली. इसके बाद बोथा भी अपनी साइकिल से गिर गयी.

 

दुर्घटना के तुरंत बाद चिकित्सक घटनास्थल पर पहुंचे और दोनों  राइडरों को मुकाबले से हटाया गया. मीनाक्षी को वहां से स्ट्रेचर पर ले जाया गया. इस रेस में  इंग्लैंड की लौरा केनी भी शामिल थी, जो दुर्घटना के समय सबसे आगे चल रही थी. केनी ने इस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. केनी ने इस ट्रेक को खतरनाक बताते हुए स्पर्धा से लगभग नाम वापस ले लिया था. लेकिन रेस जीतने के बाद उन्होंने इसे अपना सबसे सम्मानित पल बताया. 2021 टोक्यो ओलिंपिक के बाद केनी दो बार पहले भी खेल से अलग होने की कगार पर पहुंच चुकी है. उन्हें मिसकैरिज झेलना पड़ा है. साथ ही कोरोना होने की वजह से प्रेगनेंसी को लेकर सर्जरी करानी पड़ी थी. इन सब दिक्कतों से पार पाते हुए उन्होंने गोल्ड मेडल हासिल किया.

 

 

मीनाक्षी के दुर्घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां के ली वैली वेलो पार्क में यह दो दिनों में दूसरी दुर्घटना है. इससे पहले इंग्लैंड के मैट वॉल्स भी स्पर्धा के दौरान अपनी साइकिल से गिर गये थे. यह हादसा 31 जुलाई को क्वालीफाइंग रेस के दौरान हुआ था. इसके बाद इंग्लैंड के मैट वाल्स को करीब 40 मिनट उपचार लेना पड़ा. वह और उनकी साइकिल ट्रैक से भटक गए थे. टोक्यो ओलिंपिक में पिछले साल स्वर्ण जीतने वाले मैट और आइलै ऑफ मैन के साइक्लिस्ट मैट बोस्टोक को इस हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा क्योंकि मोड़ पर कई राइडर एक दूसरे से टकरा गए. बाद में साइक्लिंग का सुबह का सत्र रद्द करना पड़ा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share