CWG 2022: साक्षी मलिक ने जीता सोना, कुश्ती में भारत का लगातार दूसरा गोल्ड मेडल

साक्षी मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

साक्षी मलिक ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में गोल्ड मेडल जीता है. उन्होंने पहली बार इन खेलों में सोने का तमगा हासिल किया है. साक्षी ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को कुश्ती में दूसरा गोल्ड और तीसरा मेडल दिलाया. उन्होंने फाइनल में कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को चित करके मात दी. एक समय साक्षी 4-0 से पिछड़ रही थी. लेकिन फिर उन्होंने वापसी की और तेजी से चार पॉइंट बटोरे. इसके बाद उन्होंने चित्त करके मैच और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया.  साक्षी मलिक ने पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड हासिल किया है. इससे पहले 2014 में सिल्वर और 2018 गोल्ड कोस्ट में कांस्य पदक जीता था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share