CWG 2022: वेटलिफ्टिंग में भारत को मिला आठवां मेडल, विकास ठाकुर की हुई चांदी

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का वेटलिफ्टिंग में मेडल जीतने का सिलसिला जारी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ियों का वेटलिफ्टिंग में मेडल जीतने का सिलसिला जारी है. 96 किलो भारवर्ग में विकास ठाकुर ने सिल्वर मेडल जीता. यह भारत का वेटलिफ्टिंग में आठवां मेडल है. उन्होंने कुल 346 किलो वजन उठाया. विकास ने स्नैच राउंड में 155 किलो वजन उठाया. इस राउंड के बाद वे संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर थे. लेकिन क्लीन एंड जर्क में बेहतर खेल दिखाते हुए विकास ने 191 किलो वजन उठाकर चांदी अपने नाम कर ली. समोआ के डॉन ओपेलोगे ने कुल 381 वजन के साथ गोल्ड अपने नाम किया. उन्होंने गेम्स रिकॉर्ड भी कायम किया.

 

ठाकुर का राष्ट्रमंडल खेलों में यह दूसरा रजत पदक है. वह 2014 ग्लास्गो खेलों में भी दूसरे स्थान पर रहे थे जबकि गोल्ड कोस्ट में 2018 में उन्होंने कांस्य पदक जीता था. फिजी के टेनिएला टुइसुवा रेनीबोगी ने कुल 343 किग्रा (155 किग्रा और 188 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य पदक अपने नाम किया. स्थानीय दावेदार सिरिल टीचैटचेट ने निराश किया क्योंकि वह क्लीन एवं जर्क में एक भी वैध प्रयास नहीं कर पाए.

 

 

राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप के पांच बार के पदक विजेता ठाकुर स्नैच में तीन प्रयास में 149 किग्रा, 153 किग्रा और 155 किग्रा वजन उठा और वह इस वर्ग के खत्म होने के बाद संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर चल रहे थे. क्लीन एवं जर्क में ठाकुर ने 187 किग्रा वजन उठाकर शुरुआत की.

 

दूसरे प्रयास में उन्हें 191 किग्रा वजन उठाने के लिए थोड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन पंजाब का भारोत्तोलक इस प्रयास में सफल रहा और इसका जश्न उन्होंने अपनी जांघ पर हाथ मारकर मनाया जिसे भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन ने लोकप्रिय किया है. रजत पदक सुनिश्चित होने के बाद ठाकुर ने अपने अंतिम प्रयास में 198 किग्रा वजन उठाने का प्रयास किया जो उनके निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से एक किग्रा अधिक था। वह हालांकि यह वजन उठाने में विफल रहे.

 

कॉमनवेल्थ गेम्स में सर्वाधिक मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स में अभी तक वेटलिफ्टिंग में भारत ने सबसे ज्यादा मेडल जीते हैं. इस खेल में भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग स्पर्धाओं में आठ मेडल जीत चुके हैं. इनमें तीन गोल्ड, तीन सिल्वर और दो कांस्य पदक शामिल हैं. अचिंता शिउली, जेरेमी लालरिनुंगा और मीराबाई चानू ने गोल्ड मेडल जीते हैं. विकास ठाकुर, बिंदियारानी व संकेत सरगर ने सिल्वर और गुरुराजा पुजारी व हरजिंदर कौर ने कांस्य पदक जीते हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share