चेतेश्वर पुजारा ने ठोका दोहरा शतक, आउट करना हुआ मुश्किल, 10 पारियों में तीसरी बार किया कमाल

चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप में दोहरा शतक ठोक दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

चेतेश्वर पुजारा ने काउंटी चैंपियनशिप में दोहरा शतक ठोक दिया. उन्होंने ससेक्स की तरफ से खेलते हुए इस सीजन की तीसरी डबल सेंचुरी लगाई. चेतेश्वर पुजारा ने मिडिलसेक्स के खिलाफ यह कमाल किया. उन्होंने 368 गेंदों में 200 रन का आंकड़ा पार किया. वे इस मुकाबले में ससेक्स की कप्तानी भी कर रहे हैं. पुजारा 21 चौकों और तीन छक्कों से 231 रन बनाने के बाद आखिरी विकेट के रूप में आउट हुए. उन्होंने 403 गेंदों का सामना किया. उनकी कप्तानी पारी के बूते ससेक्स ने पहली पारी में 523 रन बनाए. उनके अलावा टॉम ऑल्सॉप ने 135 रन बनाए.

 

इस दोहरे शतक के बूते चेतेश्वर पुजारा ने कुछ ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम किए. वे कुछ चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने एक काउंटी सीजन में तीन डबल सेंचुरी लगाई हैं. वे 118 साल में ससेक्स के पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक रणजी सीजन में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. अगर काउंटी के एक सीजन में तीन या इससे ज्यादा दोहरे शतकों की जाए तो दूसरे विश्व युद्ध के बाद नौ ही बल्लेबाज ऐसा कर पाए हैं. पुजारा इसमें लेटेस्ट नाम हैं. 

 

काउंटी चैंपियनशिप में 18 साल बाद किसी बल्लेबाज ने एक सीजन में तीन दोहरे शतक लगाए हैं. 18 साल पहले ब्रेड हॉज ने ऐसा किया था. पुजारा और हॉज के अलावा माइक हसी (2001), मार्क रामप्रकाश (1995), एल्विन कालीचरण (1982), पीटर कर्स्टन (1980), विव रिचर्ड्स (1977), जो हार्डस्टाफ (1947) और बिल एर्डरिच (1947) ने ऐसा किया है.

 

 

चेतेश्वर पुजारा दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने ससेक्स के लिए तीन दोहरे शतक बनाए हैं. उनसे पहले रणजीतसिंहजी ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने 1900 और 1901 में ऐसा किया था. पुजारा और रणजीतसिंहजी के अलावा सीबी फ्राय ही ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने ससेक्स के लिए तीन बार डबल सेंचुरी लगाई है.

 

शतकों में अजहर की बराबरी

पुजारा ने काउंटी में सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीयों में मोहम्मद अजहरुद्दीन की बराबरी कर ली. पुजारा और अजहर दोनों के आठ-आठ शतक काउंटी क्रिकेट में हैं. इनके बाद नवाब पटौदी सीनियर (6), रवि शास्त्री (6), वीवीएस लक्ष्मण (6) और दिनेश मोंगिया का नाम आता है. वहीं काउंटी में सर्वाधिक डबल सेंचुरी वाले भारतीयों की बात की जाए तो पुजारा अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वे अजहर (2) से आगे निकल गए हैं. अब केवल नवाब पटौदी (4) ही पुजारा से आगे हैं.

 

मिडिलसेक्स के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर

वहीं भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से मिडिलसेक्स के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी पुजारा के नाम हो गया है. उन्होंने वीरेंद्र सहवाग को पीछे छोड़ा जिन्होंने 2003 में 130 रन बनाए थे. उनके अलावा रवि शास्त्री ने 127 (1989), अब्दुल कारदार ने 112 (1950) और पीयूष चावला ने 112 (2013) रन बना रखे हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share