चेतेश्वर पुजारा अकेले लड़ते रह गए, टीम से नहीं मिली मदद, झेलनी पड़ी करारी हार

काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी वाली टीम ससेक्स को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

काउंटी क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा की कप्तानी वाली टीम ससेक्स को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. इस टीम को नॉटिंघमशर ने 28 जुलाई को 256 रन से हरा दिया. ससेक्स को जीत के लिए 399 रन की जरूरत थी लेकिन वह 142 रन पर ही सिमट गई. कप्तान चेतेश्वर पुजारा 46 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्हें दूसरे छोर से कोई मदद नहीं मिली. इससे पुजारा अकेल पड़ गए और ससेक्स को हार का सामना करना पड़ा. यह 11 मैचों में ससेक्स की पांचवी हार है और वह अंक तालिका में आठ टीमों में सातवें नंबर पर है. उसके नॉकआउट में जाने की संभावनाएं खत्म हो गई हैं. नॉटिंघमशर की बात करें तो वह अंक तालिका में सबसे ऊपर है. उसने 11 में से छह मैच जीते हैं. उसे केवल एक मुकाबले में शिकस्त मिली है.

 

नॉटिंघम की टीम ने पहली पारी में 240 रन बनाए. उसके लिए कप्तान स्टीवन मुलानी (70) और बेन स्लेटर (55) ने अहम पारियां खेलीं. ससेक्स की तरफ से ऑली रॉबिनसन ने चार और ब्रेडली करी ने तीन विकेट लिए. इसके जवाब में पुजारा की टीम पहली पारी में नाकाम रही थी और 143 रन बना सकी थी.  उसकी तरफ से कप्तान पुजारा ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए. लेकिन जेम्स पेटिनसन और डेन पेटरसन के पांच-पांच विकेटों के आगे ससेक्स के बल्लेबाज घुटने टेक बैठे.

 

बॉलिंग में रॉबिनसन चमके

नॉटिंघमशर की टीम ने दूसरी पारी में अच्छी बैटिंग की. ओपनर हसीब हमीद (94) और लिंडन जेम्स (56) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं और टीम को 301 रन तक पहुंचाया. ससेक्स के लिए ऑली रॉबिनसन ने कमाल बॉलिंग की और पांच बल्लेबाजों को आउट किया. ऐसे में ससेक्स को जीत के लिए 399 रन बनाए. लेकिन एक बार फिर बल्लेबाजों ने दगा दिया. 142 रन पर पूरी टीम निपट गई. 

 

पुजारा के 1000 रन पूरे

पुजारा ने 75 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए. वे 46 रन पर रह गए. इस मुकाबले के दौरान उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप के इस सीजन में अपने 1000 रन पूरे किए. वे इस सीजन में रन बनाने में दूसरे नंबर पर हैं. उनके नाम आठ मैच में 109.40 की औसत से 1094 रन हैं. इस दौरान पांच शतक उन्होंने लगाए हैं जिनमें से तीन दोहरे हैं. रन बनाने में उनसे आगे सैम नॉर्थईस्ट हैं जिनके नाम 1127 रन हैं लेकिन उन्होंने पुजारा की तुलना में दो मैच ज्यादा भी खेले हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share