भारत में जहां इन दिनों इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) का रोमांच जारी है. वहीं इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी चैंपियनशिप (County Championship Division Two) जारी है और इस फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट में पूरी दुनिया के खिलाड़ी भाग लेते हैं. जिसमें भारत के लिए पिछले तीन साल से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara Century) एक बार फिर रन मशीन बनकर सामने आए हैं और ससेक्स (Sussex) के लिए चौथे मैच में भी चौथा शतक जड़ डाला है. इंग्लैंड जाने से पहले पुजारा के फर्स्ट क्लास क्रिकेट यानि टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनके बल्ले से साल 2019 के बाद से शतक नहीं आया था. ऐसे में 3 साल तक शतक को तरसने के बाद पुजारा का बल्ला अब रन बरसा रहा है और इंग्लैंड की सरजमीं पर उन्होंने पिछले चार मैचों में कोहराम मचाते हुए 563 रन जड़ डाले हैं.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तानी गेंदबाज को छक्के से दिया जवाब
गौरतलब है कि काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन दो के मैच में ससेक्स का सामना मिडलसेक्स से था. जिसकी दूसरी पारी में ससेक्स के एक समय 6 रन पर हो दो विकेट गिर गए थे. इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए पुजारा ने ना सिर्फ एक छोर संभाला बल्कि तेज पारी भी खेली. पुजारा जब क्रीज पर उतरे उस समय पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी सलामी बल्लेबाज का विकेट ले चुके थे और ऐसे में इंग्लैंड की सरजमीं पर फैंस को भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों के बीच गेंद और बल्ले की जंग देखने को मिली. पाकिस्तान के अफरीदी अपनी तेज गेंदबाजी से पुजारा को पूरा छकाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन उन्होंने अफरीदी की पेस का इस्तेमाल किया और अपर कट शॉट से शानदार छक्का लगाकर करारा जवाब दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. हालांकि इसके बाद पूरे दिन अफरीदी ने गेंदबाजी की मगर पुजारा के पांव क्रीज से वह भी नहीं उखाड़ सके.
पुजारा ने जड़ा चौथा शतक
इस तरह पुजारा ने पाकिस्तान के शाहीन शाह अफरीदी के अलावा इंग्लैंड के बाकी गेंदबाजों का भी होव के मैदान में डटकर सामना किया और 132 गेंदों में 83.89 के करीब स्ट्राइक रेस्ट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने चौथे काउंटी मैच में चौथा शतक जड़ डाला. हालांकि इसके बाद भी मिडलसेक्स के गेंदबाज उन्हें आउट नहीं कर सके और 149 गेंदों में 16 चौके और दो छक्के के साथ पुजारा ने 125 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली. इस तरह पुजारा अब इंग्लैंड में जारी काउंटी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं. पुजारा के नाम चार मैचों में जहां दो दोहरे और दो शतक के साथ 563 रन हैं. वहीं उनसे आगे 713 रन के साथ पाकिस्तान के शान मसूद चल रहे हैं.
पुजारा की काउंटी चैंपियनशिप में पिछली पारियां :-
6 रन (15 गेंद)
201* रन (387 गेंद)
109 रन (206 गेंद)
12 रन (22 गेंद)
203 रन (334 गेंद)
16 रन (10 गेंद)
125* रन (149 गेंद)
मैच में ससेक्स की स्थिति हुई मजबूत
वहीं मैच की बात करें तो पुजारा के शतक की बदौलत ससेक्स ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर तीसरे दिन के अंत तक 236 रन बना लिए थे. जिसके चलते ससेक्स ने अंतिम दिन से पहले मिडलसेक्स के खिलाफ 270 रनों की मजबूत बढ़त हासिल कर ली है. ऐसे में ससेक्स का मैनेजमेंट अंतिम चौथे दिन जल्द ही पारी घोषित करके मिडलसेक्स के सभी 10 विकेट चटकाकर जीत हासिल करना चाहेगा.
ADVERTISEMENT










