2 बल्लेबाजों ने धूम मचाई, मिलकर ठोके 402 रन, तोड़ दिया 132 साल पुराना रिकॉर्ड

19 जुलाई का दिन इंग्लैंड दो वजहों से नहीं भूल सकता एक इंग्लैंड के इतिहास का सबसे गर्म दिन.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

19 जुलाई का दिन इंग्लैंड दो वजहों से नहीं भूल सकता एक इंग्लैंड के इतिहास का सबसे गर्म दिन. दूसरा काउंटी चैंपियनशिप डिवीजन 2 में खेले गए नॉटिंघमशर बनाम डर्बीशर मैच में दूसरे विकेट के लिए 402 रनों की साझेदारी. नॉटिंघमशर के हसीब हमीद और बेन डकेट की बीच यह पार्टनरशिप हुई. हमीद ने 196 तो डकेट ने 241 रन की पारी खेली. इससे इंग्लैंड में आग बरसाने वाले दिन कई सालों पुराने रिकॉर्ड भी जल गए. इन दोनों की मदद से नॉटिंघमशर ने आठ विकेट पर 618 रन बनाकर पारी घोषित की. 

 

नॉटिंघमशर के बल्लेबाजों ने अपनी टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया. इससे पहले केविन पीटरसन और जॉन मॉरिस ने 2001 में इसी मैदान पर 372 रनों की साझेदारी थी. इसे 21 साल बाद हसीब हमीद और बेन डकेट ने तोड़ा. इसके साथ-साथ कई और बड़े-बड़े रिकॉर्ड भी टूटे. यह नॉटिंघमशर के लिए दूसरी विकेट के लिए भी सबसे बड़ी पार्टनरशिप रही. इससे पहले 1890 में आर्थर श्रुसबेरी और बिली गन ने 398 रन जोड़े थे. यानी 132 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा.

 

हमीद-डकेट की सबसे बड़ी साझेदारी

हमीद और डकेट ने डर्बीशर के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए सबसे ज्यादा रनों की साझेदारी भी की. साथ ही दूसरे विकेट के लिए भी डर्बीशर के खिलाफ किसी भी टीम की यह सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले वार्विकशायर के लिए खेलते हुए जॉन डेवी और सेप्टिमस किन्नीर ने 1900 में 344 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी की थी. इसे पूरे 122 साल बाद तोड़ा गया है.

 

हमीद का सर्वोच्च स्कोर

हमीद ने फर्स्ट क्लास करियर का अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया. हालांकि वह चार रन से पहले दोहरे शतक से चूक गए और 196 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में उन्होंने 328 गेंदों का सामना किया और 24 चौके व एक छक्का लगाया. बेन डकेट की बात करें तो उन्होंने दोहरा शतक पूरा किया. इस पारी के दौरान उन्होंने इस सीजन में 1000 रन पूरे किए. उन्होंने अपनी पारी में 273 गेंदों का सामना किया और 37 चौके लगाए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share