काउंटी चैंपियनशिप में 25 जुलाई को पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने मिलकर हैंपशर टीम का पलड़ा भारी कर दिया. पाकिस्तान के मोहम्मद अब्बास और दक्षिण अफ्रीका के काइल एबट दोनों ने मिलकर सात विकेट चटकाए और यॉर्कशर का स्कोर आठ विकेट पर 158 रन कर दिया. इन दोनों ने मिलकर 61 रन पर ही सात विकेट चटकाए. बाद में डॉम बेस (67) और विल फ्रेन (53) ने मिलकर इन दोनों का सामना किया और टीम को 150 के पार पहुंचा दिया. यॉर्कशर को बारिश का भी फायदा हुआ जिससे टीम पहले दिन ऑलआउट होने से बच गई. मोहम्मद अब्बास ने 25 रन देकर तीन और काइल एबट ने 36 रन देकर चार शिकार किए.
ADVERTISEMENT
यॉर्कशर के कप्तान स्टीवन पेटरसन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी लेकिन मोहम्मह अब्बास के आगे यह फैसला गलत साबित हुआ जिन्होंने अपने पहले ही स्पैल में तीन विकेट चटकाकर यॉर्कशर के बैकफुट पर धकेल दिया. हालांकि यॉर्कशर को पहला झटका पहले ही ओवर में कीथ बार्कर ने दिया जिन्होंने जॉर्ज हिल को खाता खोले बिना आउट किया. अगले ही ओवर में मोहम्मद अब्बास ने अपनी चौथी ही गेंद पर एडम लिथ को बोल्ड कर दिया. इससे यॉर्कशर का स्कोर दो रन पर एक विकेट हो गया.
अब्बास ने 9 में से 5 ओवर मेडन डाले
अब्बास ने पारी के आठवें ओवर में टॉम कोहलर-केडमोर (6) को आउट कर यॉर्कशर को तीसरा झटका दिया. जॉनाथम टाटरसॉस (6) उनके तीसरे शिकार बने. इससे यॉर्कशर ने चौथा विकेट 20 रन पर गंवा दिया. तब मोहम्मद अब्बास के स्पैल के आंकड़े थे- सात ओवर, तीन मेडन, सात रन और तीन विकेट. उनका पहला स्पैल नौ ओवर का रहा जिसमें पांच मेडन रहे.
बेस-फ्रेन बने दीवार
बाद में काइल एबट आक्रमण पर आए. उनके आने के बाद यॉर्कशर की मुश्किलें और बढ़ गईं. उन्होंने अपने दूसरे ही ओवर में मैथ्यू वेट (4) को चलता किया. फिर मैथ्यू रेविस (8) को रवाना कर दिया. इससे यॉर्कशर का स्कोर छह विकेट पर 33 रन हो गया. ऐसे समय में विल फ्रेन और डॉम बेस ने मोर्च संभाला. दोनों ने सातवें विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी की और स्कोर को 149 रन तक पहुंचा दिया. एबट ने ही इस साझेदारी को तोड़ा और फ्रेन को चलता किया. कुछ देर बाद ही बेस भी फिफ्टी लगाने के बाद चलते बने.
मैच के दौरान बार-बार बारिश ने भी बाधा डाली. इसके चलते दो-तीन बार खेल को रोकना पड़ा. बाद में दिन का खेल भी जल्द ही रोकना पड़ा. तब यॉर्कशर का स्कोर आठ विकेट पर 158 रन था.
ADVERTISEMENT










