मोहम्‍मद रिजवान को जो काम करने में 10 ओवर लग गए, वो पुजारा ने 10 गेंदों में कर डाला, 160 की स्‍ट्राइक रेट से ठोके रन

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम इंडिया से बाहर हो चुके थे, डोमेस्टिक में भी फेल हो चुके थे, ऐसे में ये बल्लेबाज अपने फॉर्म की तलाश में इंग्लैंड निकल गया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम इंडिया से बाहर हो चुके थे, डोमेस्टिक में भी फेल हो चुके थे, ऐसे में ये बल्लेबाज अपने फॉर्म की तलाश में इंग्लैंड निकल गया. पुजारा ने अब काउंटी (County) में इतने रन ठोक डाले हैं कि सभी आलोचकों का मुंह बंद हो चुका है. पुजारा ने हाल ही में डरहम के खिलाफ 334 गेंदों में 203 की धांसू पारी खेली थी. वहीं इससे पहले इस बल्लेबाज ने डर्बीशर के खिलाफ अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में 6 और फिर 201 रन की पारी खेली थी. ससेक्स की तरफ से खेलते हुए पुजारा अब इस टीम का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. पुजारा की टीम में पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) भी खेलते हैं. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के इन दोनों बल्लेबाजों के बीच सबसे ज्यादा रन बनाने की टक्कर लगातार जारी है जिसमें आज पुजारा ने चौके और छक्के के मामले में रिजवान को पीछे छोड़ दिया है.

 

रिजवान से आगे पुजारा

मिडिलसेक्स के खिलाफ खेलते हुए पुजारा ने 10 गेंदों में 16 रन बनाए. पहले बल्लेबाजी के लिए आई ससेक्स की टीम ने यहां 6 विकेट के नुकसान पर 354 रन बना लिए हैं. पुजारा से फिर फैंस को उम्मीद थी कि वो शतक या दोहरा शतक जड़ेंगे लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए हैं. लेकिन पुजारा ने यहां रिजवान को जरूर पीछे छोड़ दिया. चौथे नंबर पर खेल रहे पुजारा ने छठे नंबर पर खेलने वाले रिजवान को चौके और छक्के के मामले में पीछे छोड़ दिया. रिजवान ने 58 गेंदों में सिर्फ 31 रन बनाए और 2 चौके और 1 छक्का जड़ा. उन्होंने ऐसा करने के लिए 10 ओवर ले लिए लेकिन पुजारा ने ये काम सिर्फ 10 गेंदों में ही कर दिया और वो भी 160 की स्ट्राइक रेट से.

 

ससेक्स की तरफ टॉम असलप ने सबसे ज्यादा 113 रन बनाए जबकि ओपनर अली अर्र ने 99 रन की पारी खेली. यहां वो मात्र 1 रन से अपने शतक से चूक गए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया. बता दें कि, इस काउंटी सीजन पुजारा ने रनों की बारिश कर रखी है. उन्होंने पांच पारियों में 132.75 की औसत से 531 रन बनाए हैं. उनके नाम तीन शतक हैं. इस दौरान पुजारा ने 6, नाबाद 201, 109, 12 और 203 रन की पारियां खेली हैं. वे अभी काउंटी चैंपियनशिप 2022 में रन बनाने में दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे पाकिस्तान के शान मसूद हैं.

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share