इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप के मुकाबले फिर से शुरू हो गए हैं. 26 जून को डर्बीशर की टीम ने ससेक्स के खिलाफ शानदार शुरुआत की. इसकी बड़ी वजह रहे बल्लेबाज वेन मेडसन जो 171 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने 249 गेंदों का सामना किया है और वे 19 चौके व एक छक्का लगा चुके हैं. इसके चलते डर्बीशर ने पहले दिन पांच विकेट पर 339 रन बना लिए. मेडसन के अलावा लुईस रीस ने 52 रन की पारी खेली. उनके अलावा ओपनर शान मसूद ने 46 रन बनाए. पहले दिन का खेल समाप्त होने के समय अनुज दल 45 रन बनाकर नाबाद थे.
ADVERTISEMENT
पहले बैटिंग करते हुए डर्बीशर ने कप्तान बिली गॉडलमैन (6) को जल्दी ही गंवा दिया. वे सीन हंट के शिकार बने. विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रूक गेस्ट दो रन बनाकर हंट की गेंद पर बोल्ड हो गए. ऐसे मे मसूद और मेडसन ने मिलकर टीम को संकट से निकाला. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े. शानदार फॉर्म में चल रहे मसूद फिफ्टी से चार रन पहले स्टीवन फिन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू करार दिए गए. लुस डिप्लॉय केवल चार रन बना सके और टॉम हेंस की गेंद पर बोल्ड करार दिए गए.
मगर मेडसन को लुस रीस के रूप में बढ़िया साझेदार मिला. दोनों ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 120 रन की पार्टनरशिप की. इस दौरान मेडसन ने अपना शतक और रीस ने फिफ्टी पूरी की. रीस के डेलरे रॉलिंस की गेंद पर आउट होने के बाद मेडसन ने अनुज दल के साथ मिलकर 136 रन की अटूट साझेदारी छठे विकेट के लिए की. इससे डर्बीशर की टीम ने मजबूती से दिन का अंत किया.
कौन हैं मेडसन
इस मुकाबले के दौरान मेडसन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 35वां शतक पूरा किया. 38 साल का यह खिलाड़ी हालिया समय में जबरदस्त फॉर्म में है. उन्होंने टी20 ब्लास्ट के पिछले चार में से तीन मैचों में उन्होंने अर्धशतक लगाया है. वेन मेडसन दक्षिण अफ्रीका में पैदा हुए हैं. वे इसकी तरफ इंटरनेशनल हॉकी खेले हैं. दक्षिण अफ्रीकी टीम का हिस्सा रहते हुए मेडसन ने 2006 हॉकी वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स में भी हिस्सा लिया है. उन्होंने 39 हॉकी मुकाबले खेले. फिर उन्होंने क्रिकेट को अपना लिया.
ADVERTISEMENT










