काउंटी क्रिकेट में शुभमन गिल की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, पहले शतक से मात्र इतने रन दूर

ग्लैमॉर्गन (Glamorgan) के लिए अपने दूसरे मैच में मिडिलसेक्स के खिलाफ औसत प्रदर्शन करने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ससेक्स के खिलाफ ने शानदार वापसी की है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ग्लैमॉर्गन (Glamorgan) के लिए अपने दूसरे मैच में मिडिलसेक्स के खिलाफ औसत प्रदर्शन करने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ससेक्स के खिलाफ ने शानदार वापसी की है. जिस दिन बारिश ने कई मौकों पर मैच को बाधित किया उसी मैच में गिल ने ससेक्स (sussex) के गेंदबाजों के खिलाफ खुलकर रन बनाए और सिर्फ 102 गेंदों में 91 रन ठोक डाले. गिल ने यहां अपनी अटैकिंग बल्लेबाजी जारी रखी और एक बार भी बैकफुट पर बल्लेबाजी नहीं की.

 

वनडे की तरह बल्लेबाजी कर रहे गिल
गिल बेहद अलग रंग में नजर आ रहे थे और ये उनकी बल्लेबाजी में भी दिख रही थी. चाहे शॉर्ट गेंद हो या बाउंसर गिल ने हर गेंद का निडर होकर सामना किया और अपने पूरे शॉट खेले.  गिल ने पिकअप से लेकर सीधे ड्राइव तक तमाम शॉट्स खेले और नाबाद 91 रन बनाए. यहां गिल के पास अब अपना काउंटी का पहला शतक ठोकने का मौका है. गिल अपने पहले शतक से सिर्फ 9 रन दूर हैं.

 

ससेक्स के गेंदबाज जहां लगातार अपनी लाइन मिस कर रहे थे. वहीं गिल हर मौके पर इसका फायदा उठा रहे थे और बड़े शॉट्स खेल रहे थे. शुभमन यहां वनडे की तरह बल्लेबाजी कर रहे थे. हालांकि बीच बीच में बारिश के चलते उनकी लय भी खराब हो रही थी, लेकिन शुभमन ने एक बार भी पीछे हटने के संकेत नहीं दिया.

 

गिल जड़ सकते हैं पहला शतक
बता दें कि ग्लैमॉर्गन की टीम यहां मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 221 रन बना लिए हैं. गिल फिलहाल 102 गेंद पर नाबाद 91 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 89.22 की है. अपनी पारी में वो अब तक 11 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. दूसरी तरफ बिली रूट ने भी 46 गेंद पर 17 रन बना लिए हैं. दूसरी तरफ ससेक्स के गेंदबाजों को बात करें तो यहां करी और सीन हंट के अलावा और कोई गेंदबाज कमाल नहीं दिखा पाया.

 

बता दें कि गिल के पास अपना पहला काउंटी शतक लगाने का शानदार मौका है. वो अपने पिछले मैच की दोनों पारियों में सिर्फ 22 और 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. इससे पहले 23 साल के इस बल्लेबाज ने वर्सेटरशर के खिलाफ डेब्यू किया था.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share