टीम इंडिया में नहीं मिल रहा वनडे-टी20 खेलने का मौका, स्टार भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड में खेलेगा

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव अब इंग्लैंड में खेलते हुए नज़र आएंगे.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव अब इंग्लैंड में खेलते हुए नज़र आएंगे. लेकिन वे भारतीय जर्सी के बजाए इंग्लिश टीमों की जर्सी में खेलते दिखेंगे. उन्हें इंग्लिश काउंटी टीम मिडिलसेक्स ने साइन किया. वे इस टीम के लिए काउंटी चैंपियनशिप के बाकी बचे हुए मैच खेलेंगे. साथ ही रॉयल लंदन वनडे कप में भी खेलेंगे. उमेश यादव हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान भारतीय टीम का हिस्सा थे. लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. इंग्लैंड में इस सीजन उमेश से पहले भी कई भारतीय नाम काउंटी टीमों  से जुड़ चुके हैं. इनमें क्रुणाल पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर शामिल हैं. चेतेश्वर पुजारा पहले से ही काउंटी में खेल रहे हैं.

 

उमेश यादव को हालिया सालों में केवल भारतीय टेस्ट टीम में ही खेलने का मौका मिला है. यहां भी मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर के आने के बाद उनके लिए मौके कम हो गए हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट जनवरी 2022 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में खेला था. इस दौरे पर तीन मैच की सीरीज में उन्हें केवल एक ही टेस्ट खेलने को मिला था. इसमें उन्होंने दो विकेट लिए थे. 

 

 

 

2018 से नहीं खेले वनडे

साल 2020 से उन्होंने भारत के लिए सात टेस्ट खेले हैं. इनमें उनके नाम 16 विकेट हैं. लेकिन उन्हें मौके तब ही मिले जब कोई तेज गेंदबाज चोटिल होता है या फिर किसी को आराम मिलता है. वे भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में चुने जाने की फर्स्ट चॉइस नहीं होते हैं. उन्होंने कुछ समय पहले टीम इंडिया में कम मौके मिलने पर प्रतिक्रिया भी दी थी. कहा था कि वे खेलना चाहते हैं. वे भारत की लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट टीम से काफी समय से बाहर चल रहे हैं. 2018 में उन्होंने आखिरी बार भारत के लिए वनडे खेला था जबकि टी20 में आखिरी बार वे 2019 में खेले थे.

 

उमेश ने भारत के लिए 52 टेस्ट खेले हैंऔर 158 विकेट लिए हैं. उनकी विकेट लेने की औसत 30.80 की रही है. 75 वनडे में उनके नाम 106 विकेट हैं तो सात टी20 में नौ विकेट लिए हैं. उन्होंने 2010 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share