भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने काउंटी चैंपियनशिप में अपने पहले मैच के पहले ही दिन छाप छोड़ दी. लैंकाशर के लिए खेलते हुए उन्होंने नॉर्थम्पटनशर के खिलाफ चार विकेट चटकाए. इससे लैंकाशर अच्छी स्थिति में आ गया. वॉशिंगटन सुंदर ने काफी समय बाद क्रिकेट मैदान में वापसी की है और लैंकाशर के साथ काउंटी व वनडे टूर्नामेंट का करार किया है. उन्हें पिछले साल जुलाई में अंगुली में चोट लग गई थी. इस चोट के कारण वह पिछले साल भारत के इंग्लैंड दौरे से बाहर हो गए थे और आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में भी नहीं खेल पाए थे. इसके बाद अब जाकर फिर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में वापसी की है.
ADVERTISEMENT
22 साल के भारतीय ऑलराउंडर ने नॉर्थम्पटनशर के ओपनर विल यंग (2), रॉब कॉफ (54), रयान रिकलटन (22) और टॉम टेलर (1) को चलता किया. उन्होंने केवल 69 रन खर्च कर ये शिकार किए. इसके चलते विरोधी टीम का स्कोर 218 रन पर सात विकेट हो गया. वाशिंगटन 2017 में 18 साल और 80 दिन की उम्र में भारत की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बने थे. वह 31 टी20 मैच में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं जिसमें उन्होंने 25 विकेट चटकाए हैं. वे तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए खेल चुके हैं. साथ ही आईपीएल में भी उनके नाम 50 से ज्यादा मैच हैं.
एंडरसन से सीखने को उत्सुक हैं सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर ऑफ स्पिन बॉलर हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. उन्होंने मैच से पहले लैंकाशर के यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह यहां पर दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से सीखने को लेकर उत्साहित हैं. साथ ही कहा कि जब प्ले स्टेशन पर गेम खेला करते थे तब भी टीम के रूप में लैंकाशर को चुनता था. अब उसी टीम के लिए खेल रहे हैं. वाशिंगटन ने कहा कि उन्हें वीडियो गेम खेलते हुए एंड्रयू फ्लिंटॉफ बनना पसंद था.
फ्लिंटॉफ बनना था पसंद
उन्होंने कहा, उन्होंने कहा, ‘मुझे एंड्रयू फ्लिंटॉफ बनना पसंद था क्योंकि इससे मुझे तेज गेंदबाजी और स्विंग के चार ओवर मिलते थे. वह छठे या सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए कुछ बड़े छक्के भी लगा सकता है. जेम्स एंडरसन दिग्गज खिलाड़ी है, वह गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकते हैं. यहां उनके साथ खेलने को लेकर उत्सुक हूं, देखना चाहता हूं वह कैसे गेंदबाजी करते हैं और अपना काम कैसे करते हैं.’
ADVERTISEMENT










