बेहद अजीब तरीके से आउट हुआ अंग्रेज बल्लेबाज, गगनचुंबी छक्का लगाने के बावजूद भी वापस जाना पड़ा पवेलियन, VIDEO

अंग्रेजों बल्लेबाजों का बेहद अजीब तरीके से आउट होने थम नहीं रहा है. इस सूची में अब मिडिलसेक्स के कप्तान का भी नाम शामिल हो चुका है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

क्रिकेट में अब तक बल्लेबाज बेहद अजीब तरीके से आउट होते आए हैं. लेकिन एक अंग्रेज बल्लेबाज ने छक्का भी ठोका और आउट भी हो गया. हो गए न हैरान आप. दरअसल इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप में मिडिलसेक्स और वॉर्विकशर के बीच एजबैस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर मुकाबला चल रहा था. इस बीच मिडिलसेक्स के कप्तान टोबी रोलैंड जोन्स बेहद अजीब तरीके से आउट हो गए. जोन्स ने गेंदबाज की गेंद पर गगनचुंबी छक्का लगाया. फैंस ने तालियां भी बजाईं लेकिन विरोधी टीम के विकेटकीपर ने अंपायर को इशारा किया कि बल्लेबाज आउट हो चुका है.

 

 

 

छक्का लगाया और स्टम्प्स पर दे मारा बल्ला

 

मीडियम पेसर की गेंद पर जोंस ने जैसे ही छक्का लगाया. बल्ले का रिफ्लैक्स इतना ज्यादा था कि वो अंत में आकर स्टम्प्स पर जा लगी. पहले तो गेंदबाज, फील्डिंग टीम और फैंस भी इस छक्के को देखकर हिल गए. लेकिन बाद में विकेटकीपर ने देखा कि स्टम्प्स की बेल्स जमीन पर गिरी पड़ी है. कीपर ने अंपायर की तरफ इशारा किया और फिर पता चला कि जोन्स हिटविकेट हो चुके हैं.

 

मिडिलसेक्स की पहली पारी चल रही थी जहां बोर्ड पर टीम ने 199 रन ठोक दिए थे. इससे पहले मैच में टीम ने मेजबान टीम को सिर्फ 60 रन पर ही समेट दिया था. ऐसे में मेहमान टीम ने पहली पारी में 139 रन की लीड हासिल की. बता दें कि मिडिलसेक्स की टीम फिलहाल टेबल में 9वें और वॉर्विकशर की टीम चौथे पायदान पर हैं.

 

अजीब तरीके से आउट होते हैं अंग्रेज

 

इंग्लैंड के बल्लेबाजों को देखने के बाद लग रहा है कि, अजीब तरीके से आउट होने में अंग्रेज बल्लेबाज सबसे आगे हैं. हाल ही में एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो अजीब तरीके से आउट हो गए थे. बेयरस्टो के पास गेंद आई और बल्लेबाज ने डक कर गेंद को ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर एलेक्स कैरी के पास जाने दिया. कैरी ने जैसी ही देखा कि गेंद को डक करने के बाद बेयरस्टो क्रीज के बाहर चले गए. ऐसे में विकेटकीपर ने थ्रो फेंका और गेंद सीधे स्टम्प्स पर जा लगी. ऐसे में अंत में उन्हें क्रीज छोड़ पवेलियन लौटना पड़ा.

 

लेकिन इस तरह के रनआउट के बाद एशेज में काफी विवाद भी हुआ था. दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच एक अलग जंग भी देखने को मिली थी. एशेज अभी भी जारी है और ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 की लीड बरकरार रखी है. बारिश के चलते चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया. ऐसे में आखिरी और पांचवां टेस्ट अभी खेला जाना है.

 

ये भी पढ़ें:

यशस्वी जायसवाल और मोहम्मद सिराज ने ICC टेस्ट रैंकिंग्स में मचाया धमाल, भारतीय बल्लेबाजों में रोहित शर्मा सबसे आगे

SL vs PAK: सिर्फ 7 टेस्ट और पाकिस्तान के बल्लेबाज का वर्ल्ड रिकॉर्ड, 146 साल के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक नहीं हुआ ऐसा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share