Duleep Trohpy Final : रोमांचक मोड़ पर फाइनल, जीत से 5 विकेट दूर साउथ जोन तो पुजारा की टीम को अंतिम दिन बनाने होंगे 116 रन

दलीप ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में अंतिम दिन वेस्ट जोन को जीत के लिए 116 रन और बनाने हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

बेंगलुरु में खेला जाने वाला दलीप ट्रॉफी फाइनल (Duleep Trohpy Final) मुकाबला अब रोमांचक मोड़ पर आ पहुंचा है. 298 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्ट जोन ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी से दमखम दिखाया. जिससे चौथे दिन के अंत तक उनकी टीम ने साउथ जोन के खिलाफ 5 विकेट पर 182 रन बना डाले थे. जिससे अब उनकी टीम को अंतिम दिन जहां जीत के लिए 116 रन की और दरकार है. वहीं साउथ जोन को जीत के लिए इन्हीं रनों के भीतर 5 और विकेट चटकाने होंगे. हालांकि पहली पारी में फ्लॉप रहने वाले चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव कुछ ख़ास नहीं कर सके. जबकि सरफराज खान ने जरूर दूसरी पारी में 48 रन बनाए.

 

230 रन पर दूसरी पारी में सिमटी साउथ जोन 


चौथे दिन की शुरुआत में साउथ जोन ने अपनी दूसरी पारी को 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन के आगे खेलना शुरू किया. हालांकि उनके टीम ज्यादा आगे नहीं जा सकी और 230 रन ही बना सकी. दूसरी पारी में साउथ जोन के लिए सबसे अधिक 42 रन कप्तान हनुमा विहारी ने बनाए. जिससे साउथ जोन ने वेस्ट जोन को जीत के लिए 298 रनों का लक्ष्य दिया. दूसरी पारी में वेस्ट जोन के लिए सबसे अधिक 5 विकेट धर्मेन्द्रसिंह जडेजा ने चटकाए.

 

जीत से 116 रन दूर वेस्ट जोन 


298 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट जोन की दूसरी पारी में भी शुरुआत सही नहीं और 79 रन के स्कोर तक उनके चार विकेट गिर चुके थे. जिसमें पृथ्वी शॉ (7), हार्विक देसाई (4), चेतेश्वर पुजारा (15) और सूर्यकुमार यादव (4) सस्ते में चलते बने. इसके बाद सलामी बल्लेबाज के तौरपर खेलने वाले कप्तान प्रियांक पांचाल और सरफराज ने पारी को संभाला. लेकिन सरफराज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 76 गेंदों में 5 चौके व एक छक्के से 48 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि चौथे दिन के अंत तक वेस्ट जोन ने 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना लिए थे. जिसमें कप्तान प्रियांक 205 गेंदों पर 11 चौके से 92 रन बनाकार नाबाद रहे. जबकि उनके साथ बिना खाता खोले अतीत सेठ भी नाबाद रहे. अब अंतिम दिन वेस्ट जोन को 116 और बनाने हैं जबकि साउथ जोन को 5 विकेट और लेने होंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Team India Jersey : टीम इंडिया की नई टेस्ट जर्सी में निकली ये सबसे बड़ी खामी, अब ICC ले सकती है बड़ा एक्शन

Rinku Singh : Asian Games के लिए टीम इंडिया में रिंकू सिंह को पहली बार मिली जगह, एक शब्द में जताई खुशी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share