Duleep Trophy Final : पंजाब किंग्स के गेंदबाज ने 7 विकेट लेकर पुजारा की टीम को 146 पर समेटा, साउथ जोन ने बनाई 248 रनों की बढ़त

विदवथ कावेरप्पा के सात विकेटों की बदौलत साउथ जोन की टीम ने वेस्ट जोन को 146 रनों पर समेट दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy Final) के फाइनल मुकाबले में आईपीएल 2023 के दौरान पंजाब किंग्स का हिस्सा रहने वाले गेंदबाज ने कहर बरपा रखा है. हालांकि आईपीएल 2023 में पंजाब की टीम ने जिस गेंदबाज को डेब्यू का मौका नहीं दिया. उसी ने वेस्ट जोन के खिलाफ सात विकेट ले डाले. जी, हां साउथ जोन की टीम से खेलने वाले तेज गेंदबाज विदवथ कावेरप्पा ने 19 ओवर में 53 रन देकर पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा, सूर्यकुमार यादव और सरफराज के विकेटों सहित कुल 7 विकेट चटकाए. जिससे साउथ जोन के पहली पारी में 213 रनों के जवाब में वेस्ट जोन की टीम 146 रनों पर सिमट गई. इसके बाद तीसरे दिन के अंत तक साउथ जोन ने 7 विकेट पर दूसरी पारी में 181 रन बना डाले. जिससे उसने मैच में वेस्ट जोन पर कुल 248 रनों की मजबूत बढ़त बना डाली है.

 

146 पर सिमटी वेस्ट जोन 


दूसरे दिन के अंत तक वेस्ट जोन ने कावेरप्पा के चार विकेट के कहर से 129 रन पर 7 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद तीसरे दिन भी कावेरप्पा का कहर जारी रहा और उन्होंने बाकी के तीन विकेट लेकर कुल 7 विकेट चटकाए. जिससे चेतेश्वर पुजारा (9), सूर्यकुमार यादव (8) और सरफराज खान (0) जैसे सितारों से सजी वेस्ट जोन की टीम पहली पारी में 146 रन ही बना सकी. कावेरप्पा ने 19 ओवर के स्पेल में 53 रन देकर 7 विकेट चटकाए. जबकि दो विकेट विजय कुमार वैशाक ने भी लिए.

 

248 रनों से आगे साउथ जोन 


पहली पारी में 67 रनों की लीड लेने के बाद दूसरी पारी में भी साउथ जोन के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (35) और हनुमा विहारी (42) ने टीम को संभाला. हालांकि दोनों अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके. जबकि बाकी कोई बल्लेबाज तीसरे दिन के अंत तक साउथ जोन के लिए फिफ्टी भी नहीं लगा सका, इस तरह तीसरे दिन के अंत तक साउथ जोन ने 7 विकेट पर 181 रन बनाए और उनकी टीम ने 248 रनों की बढ़त हासिल कर डाली है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

WI के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद अश्विन ने दिया बड़ा बयान, कहा- WTC फाइनल मेरे करियर...

IND vs WI: 140 किलो के रहकीम कॉर्नवाल स्ट्राइक पर आए तो गिल ने दिखाए डांस स्टेप्स, देखते रह गए कोहली, VIDEO
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share