Duleep Trophy: जिसे पंजाब किंग्स ने एक मैच तक नहीं खिलाया उसने नॉर्थ जोन पर बरपाया कहर, केकेआर के बॉलर के पलटवार से हिल गई विहारी की टीम

नॉर्थ जोन ने दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) सेमीफाइनल के पहले दिन पहली पारी में 198 रन पर सिमटने के बाद साउथ जोन के स्टंप तक 63 रन तक चार विकेट झटक लिए. 

Profile

PTI Bhasha

SportsTak-Hindi

नॉर्थ जोन ने बुधवार को दलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2023) सेमीफाइनल के पहले दिन पहली पारी में 198 रन पर सिमटने के बाद दिल्ली के युवा आल राउंडर हर्षित राणा के हरफनमौला प्रदर्शन से साउथ जोन के स्टंप तक 63 रन तक चार विकेट झटक लिए. भारतीय टीम की दौड़ से बाहर चल रहे मयंक अग्रवाल 37 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. बारिश से अंतिम सत्र में करीब एक घंटे का खेल खराब हो गया. दिन के नायक 21 साल के ऑल राउंडर राणा रहे जिन्होंने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए तेजी से 22 गेंद में 31 रन जोड़े और नॉर्थ जोन को 200 रन के करीब ले गए जो एक समय 123 रन पर सात विकेट गिरने के बाद असंभव लग रहा था. उनकी टीम की यह हालत तेज गेंदबाज विदवत कवरप्पा ने की. जिन्होंने 28 रन देकर पांच विकेट लिए.

 

भारतीय अंडर-23 टीम में जगह बनाने वाले राणा ने फिर शानदार गेंदबाजी करते हुए साउथ जोन के कप्तान हनुमा विहारी (शून्य) को आउट करने के बाद रिकी भुई (शून्य) को लगातार गेंदों पर पवेलियन लौटा दिया. इससे पहले मध्यम गति के गेंदबाज बलतेज सिंह (सात ओवर में 21 रन देकर दो विकेट) ने खतरनाक बी साई सुदर्शन (9) को कप्तान जयंत यादव के हाथों कैच आउट कराया. फिर उन्होंने कर्नाटक के बल्लेबाज रविकुमार समर्थ (1) का भी विकेट झटका.

 

कवरप्पा के आगे नॉर्थ जोन का सरेंडर


साउथ जोन के कप्तान विहारी का पहले दिन पिच से मिल रही मदद का फायदा उठाने का फैसला उसके नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले कवरप्पा ने सही साबित किया जिन्होंने 17.3 ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट हासिल किए. कवरप्पा आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स का हिस्सा थे मगर उन्हें कोई मैच खेलने को नहीं मिला था. नॉर्थ जोन की टीम 14वें ओवर में 18 रन पर तीन विकेट गंवाकर मुश्किल में थी. सलामी बल्लेबाज ध्रुव शोरे (11) और सलामी बल्लेबाज प्रशांत चोपड़ा (05) के जल्दी आउट होने के बाद अंकित कलसी (02) भी पवेलियन लौट गए. प्रभसिमरन सिंह (52 गेंद में 49 रन) और हरियाणा के खिलाड़ी अंकित कुमार (33 रन) ने फिर चौथे विकेट के लिए 79 रन की भागीदारी निभायी.

 

राणा-अरोड़ा ने बचाई लाज


फिर चार और बल्लेबाज 47 रन के अंदर आउट हो गये. आठ विकेट पर 144 रन के स्कोर पर राणा और वैभव अरोड़ा (50 गेंद में 23 रन) ने नौवें विकेट के लिए 29 रन जोड़े. इसके बाद अरोड़ा और बलतेज (02) ने 25 महत्वपूर्ण रन जुटाये. पैर की मांसपेशियों में चोट के बाद लाल गेंद के क्रिकेट में वापसी कर रहे वाशिंगटन सुंदर ने 44 रन देकर एक विकेट झटका.

 

ये भी पढ़ें

रवि बिश्नोई के बाद इस सीनियर खिलाड़ी ने छोड़ा राजस्थान क्रिकेट का साथ, रहा चुका है अंडर-19 टीम इंडिया का कप्तान
भारतीय टी20 टीम का ऐलान, तीन नए चेहरों को मिला मौका, दो की सालभर बाद वापसी, रिंकू को नहीं मिला मौका
Indian T20I Team: रिंकू सिंह से लेकर जितेश शर्मा तक, वो 4 चेहरे जिन्हें नहीं मिली टीम इंडिया में एंट्री, जानिए क्यों

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share