इंडिया डी और इंडिया बी के बीच बेंगुलरु के अनंतपुर में मुकाबला खेला जा रहा है जहां इंडिया डी की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है. इंडिया डी ने 5 विकेट गंवा 244 रन बना लिए हैं. मैच में सिर्फ एक दिन और बचा है. इंडिया डी के पास 311 रन की लीड है. रिकी भुई इंडिया डी की तरफ से कमाल का खेल दिखा रहे हैं. इस बल्लेबाज ने 10 चौके और 3 छक्के की मदद से 87 गेंद पर 90 रन की पारी खेली. इंडिया बी की तरफ से मुकेश कुमार ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए हैं. वहीं नवदीप सैनी ने 2 विकेट हासिल किए हैं.
ADVERTISEMENT
बता दें कि भुई को इस दौरान चोट भी लगी जब सैनी की एक गेंद को छोड़ने के चक्कर में उनके सिर पर गेंद जा लगी. इस दौरान उन्हें हेलमेट के पीछे एक दो बार गेंद लगी. अंत में उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. इस दौरान इंडिया डी ने 4 विकेट गंवा 107 रन बना लिए थे. भुई इसके बाद आए और स्टम्प्स तक टीम के स्कोर को 311 तक लेकर गए.
संजू और भुई ने किया कमाल
बता दें कि इंडिया बी की टीम दूसरे पायदान पर 7 पाइंट्स के साथ है. टीम को 6 और पाइंट्स चाहिए जिससे वो टाइटल जीत सकती है. टीम को इंडिया डी को जल्द से जल्द आउट करना होगा. इंडिया डी की तरफ से श्रेयस अय्यर ने कमाल का खेल दिखाया और 40 गेंद पर 50 रन ठोके. हालांकि श्रेयस अय्यर को मुकेश कुमार ने आउट कर दिया. इसके बाद क्रीज पर टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आए. संजू ने भी शानदार खेल दिखाया लेकिन वो अपने अर्धशतक से चूक गए. संजू ने 53 गेंदों पर 45 रन ठोके. अपनी पारी में इस बल्लेबाज ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए. लेकिन उन्हें भी मुकेश कुमार ने ही आउट किया.
फिलहाल क्रीज पर आकाश सेनगुप्ता 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं रिकी भुई 90 रन पर नाबाद हैं. इंडिया डी की तरफ से पहली पारी में संजू सैमसन ने शतक ठोका. इस बल्लेबाज ने 106 रन बनाए थे. इसके अलावा रिकी भुई, पडिक्कल और भरत ने भी अर्धशतक लगाए थे. इंडिया बी की तरफ से कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन के 116 रन और वाशिंगटन सुंदर के 87 रन की बदौलत और कोई कुछ खास नहीं कर पाया. इस तरह टीम ने 282 रन बनाए.
ये भी पढ़ें:
IND vs BAN: शुभमन गिल ने बीच मैदान पर ऋषभ पंत को क्यों कहा- भाई शांत हो जा, बोले- वह मेरा...