मयंक अग्रवाल, तिलक वर्मा, रियान पराग जैसे भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी दलीप ट्रॉफी के तीसरे राउंड में फ्लॉप रहे. तीनों के खराब प्रदर्शन ने इंडिया ए को इंडिया सी के खिलाफ मुश्किल में डाल दिया था, मगर इसके बाद शास्वत रावत ने नॉटआउट सेंचुरी ठोककर इंडिया ए को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला.
ADVERTISEMENT
शास्वत की शानदार पारी की बदौलत इंडिया ए ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 224 रन बना लिए. इंडिया सी के खिलाफ पहले बैटिंग करने उतरी इंडिया ए की शुरुआत काफी खराब रही थी. इंडिया ए का टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. प्रथम सिंह, कप्तान मयंक अग्रवाल, तिलक वर्मा, रियान पराग तो मैदान पर टिक भी नहीं पाए. प्रथम और मयंक ने 6-6 रन बनाए. पिछले मैच में नॉटआउट शतक ठोकने वाले तिलक तो पांच रन ही बना पाए. वहीं रियान पराग दो रन से आगे नहीं बढ़ पाए. इनके अलावा कुमार कुशाग्र जीरो पर पवेलियन लौटे. इंडिया ए ने एक समय अपने 5 बड़े विकेट महज 36 रन पर गंवा दिए थे.
शास्वत के ठोके नॉटआउट 122 रन
टीम का 50 रन तक पहुंचना मुश्किल नजर आने लगा था, मगर इसके बाद शास्वत ने टीम की लाज बनाई. उनका बल्ला गरजा और एक छोर पर ऐसे जमे कि दिन का खेल खत्म होने तक कोई उन्हें हिला तक नहीं पाया. शास्वत ने अकेले इंडिया ए की पारी को 36/5 से 224/7 तक पहुंचा दिया. उन्होंने 235 गेंदों पर 122 रन बनाए. इसके दौरान उन्होंने 15 चौके लगाए. शास्वत के अलावा शम्स मुलानी ने 44 रन बनाए. पिछले मैच की दूसरी पारी में भी शास्वत ने नॉटआउट 64 रन बनाए थे. अंशुल कम्बोज ने 14 ओवर में 40 रन देकर तीन विकेट लिए. जबकि विजयकुमार ने 15 ओवर में 33 रन पर तीन विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-