दो पारी में डक होने के बाद श्रेयस अय्यर का ऋषभ पंत की टीम के खिलाफ चला बल्‍ला, 37 गेंदों पर लगाई फिफ्टी

Duleep Trophy: श्रेयस अय्यर के बल्‍ले से उस वक्‍त फिफ्टी निकली, जब उनकी टीम ने 18 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. 

Profile

किरण सिंह

श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में फिफ्टी लगाई

श्रेयस अय्यर ने 37 गेंदों में फिफ्टी लगाई

Highlights:

श्रेयस अय्यर ने इंडिया बी के खिलाफ फिफ्टी लगाई

अय्यर दो बार डक हुए थे

दो बार जीरो पर आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर का बल्‍ला अब ऋषभ पंत की टीम के खिलाफ चला. इंडिया डी के कप्‍तान अय्यर ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के खिलाफ 37 गेंदों में फिफ्टी लगाई. पंत इंडिया बी के लिए दलीप ट्रॉफी का पहला मैच खेले थे. फिलहाल वो बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज में बिजी हैं. अब उनकी टीम के खिलाफ अय्यर के बल्‍ले से रन निकले.

 

इंडिया बी के खिलाफ पहली पारी में अय्यर जीरो पर आउट हो गए थे. यही नहीं वो दूसरे राउंड के मुकाबले में भी पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे. दो पारियों में डक होने के बाद उनका बल्‍ला तीसरे राउंड की दूसरी पारी में चला.अय्यर की इंडिया डी ने संजू सैमसन के शतक के दम पर पहली पारी में 349 रन बनाए. सैमसन के अलावा देवदत्‍त पडिक्‍कल, श्रीकर भरत और रिकी भुई ने भी फिफ्टी लगाई, मगर कप्‍तान अपना खाता तक नहीं खोल पाए. 

 

तीन विकेट गंवाने के बाद अय्यर लड़े

 

अय्यर पहली पारी में पांच गेंदों पर डक हुए थे. दलीप ट्रॉफी में दूसरी बार जीरो पर आउट होने पर अय्यर की काफी आलोचना भी हुई. उनके लिए टेस्‍ट टीम के दरवाजे बंद माने जा रहे थे, मगर इस बीच अय्यर ने फिफ्टी लगा दी.  40 गेंदों में 50 रन बनाकर अय्यर मुकेश कुमार का शिकार बने. मोहित अवस्‍थी ने उनका कैच लपका. अय्यर ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्‍का लगाया. अय्यर के बल्‍ले से फिफ्टी उस समय निकली, जब उनकी टीम ने 18 रन के भीतर अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे.

 

दलीप ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन की बात करें तो तीनों मैचों की पहली पारी में उनका बल्‍ला बिल्‍कुल भी नहीं चला. दूसरी पारी में ही उनके बल्‍ले से कुछ रन निकले. ये उनकी इस टूर्नामेंट में दूसरी फिफ्टी भी रही. इससे पहले उन्‍होंने इंडिया सी के खिलाफ पहले राउंड की दूसरी पारी में 54 रन बनाए थे. अय्यर ने तीन मैचों की छह पारियों में 9, 54, 0, 41, 0 और 50 रन बनाए.

 

ये भी पढ़ें-

IND vs BAN: ऋषभ पंत का कैच हवा में उठा तो केएल राहुल ने दिखाई हड़बड़ी, ड्रॉप होते ही रिएक्शन वायरल, सिराज की भी छूटी हंसी, VIDEO

शुभमन गिल ने 5वीं टेस्‍ट सेंचुरी लगाकर किया बड़ा कमाल, राहुल द्रविड़-विराट कोहली समेत एक साथ इतने दिग्‍गजों को पछाड़ा

IND vs BAN: 'अरे इधर आएगा भाई', ऋषभ पंत ने लगाई बांग्लादेश की फील्डिंग, बॉलर ने माना आदेश, सामने आया Video

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share