दो बार जीरो पर आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर का बल्ला अब ऋषभ पंत की टीम के खिलाफ चला. इंडिया डी के कप्तान अय्यर ने दलीप ट्रॉफी में इंडिया बी के खिलाफ 37 गेंदों में फिफ्टी लगाई. पंत इंडिया बी के लिए दलीप ट्रॉफी का पहला मैच खेले थे. फिलहाल वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बिजी हैं. अब उनकी टीम के खिलाफ अय्यर के बल्ले से रन निकले.
ADVERTISEMENT
इंडिया बी के खिलाफ पहली पारी में अय्यर जीरो पर आउट हो गए थे. यही नहीं वो दूसरे राउंड के मुकाबले में भी पहली पारी में खाता तक नहीं खोल पाए थे. दो पारियों में डक होने के बाद उनका बल्ला तीसरे राउंड की दूसरी पारी में चला.अय्यर की इंडिया डी ने संजू सैमसन के शतक के दम पर पहली पारी में 349 रन बनाए. सैमसन के अलावा देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत और रिकी भुई ने भी फिफ्टी लगाई, मगर कप्तान अपना खाता तक नहीं खोल पाए.
तीन विकेट गंवाने के बाद अय्यर लड़े
अय्यर पहली पारी में पांच गेंदों पर डक हुए थे. दलीप ट्रॉफी में दूसरी बार जीरो पर आउट होने पर अय्यर की काफी आलोचना भी हुई. उनके लिए टेस्ट टीम के दरवाजे बंद माने जा रहे थे, मगर इस बीच अय्यर ने फिफ्टी लगा दी. 40 गेंदों में 50 रन बनाकर अय्यर मुकेश कुमार का शिकार बने. मोहित अवस्थी ने उनका कैच लपका. अय्यर ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया. अय्यर के बल्ले से फिफ्टी उस समय निकली, जब उनकी टीम ने 18 रन के भीतर अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए थे.
दलीप ट्रॉफी में उनके प्रदर्शन की बात करें तो तीनों मैचों की पहली पारी में उनका बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला. दूसरी पारी में ही उनके बल्ले से कुछ रन निकले. ये उनकी इस टूर्नामेंट में दूसरी फिफ्टी भी रही. इससे पहले उन्होंने इंडिया सी के खिलाफ पहले राउंड की दूसरी पारी में 54 रन बनाए थे. अय्यर ने तीन मैचों की छह पारियों में 9, 54, 0, 41, 0 और 50 रन बनाए.
ये भी पढ़ें-