बल्ले से फेल होने वाले सूर्यकुमार यादव को इंडिया डी के पेसर ने किया ट्रोल, ड्रेसिंग रूम में सुनाई खरी- खोटी, जानें पूरा मामला

सूर्यकुमार यादव दलीप ट्रॉफी की दोनों पारियों में फेल रहे. सूर्यकुमार यादव को दोनों ही मौकों पर अर्शदीप सिंह ने आउट किया और फिर उन्हें ड्रेसिंग रूम के भीतर ट्रोल किया. 

Profile

Neeraj Singh

ट्रेनिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव

ट्रेनिंग के दौरान सूर्यकुमार यादव

Highlights:

दलीप ट्रॉफी में सूर्यकुमार यादव फ्लॉप रहेसूर्यकुमार यादव को अर्शदीप सिंह ने आउट किया

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दलीप ट्रॉफी में जैसी बल्लेबाजी करने की सोची थी वैसी वो कर नहीं पाए और फ्लॉप हो गए. सूर्य दोनों ही पारियों में सिर्फ 5 और 16 रन बनाकर आउट हो गए. सूर्य यहां चोट से रिकवरी के बाद दलीप ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे थे. ऐसे में उन्हें इस टूर्नामेंट के तीनों राउंड्स खेलने थे लेकिन अंगूठे में चोट के चलते उन्हें पहले दो मैच मिस करने पड़े. ऐसे में जब उनकी वापसी हुई तब एक ही मैच बचा हुआ था.

 

दोनों ही पारियों में फ्लॉप रहे सूर्यकुमार यादव

 

सूर्यकुमार यादव को दोनों ही पारियों में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने आउट किया. अर्शदीप सिंह ने फर्स्ट क्लास करियर में बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा हासिल किया और 40 रन देकर 6 विकेट लिए. इस तरह इंडिया बी के खिलाफ इंडिया डी जीतने में कामयाब रही. हालांकि मैच के दौरान अर्शदीप सिंह को सूर्यकुमार यादव के साथ मस्ती करते देखा गया. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार अर्शदीप ने सूर्य को जैसे ही दोनों पारियों में आउट किया. गेंदबाज ड्रेसिंग रूम के भीतर गया और सूर्य को बताने लगा कि तुम्हें ऐसे खेलना चाहिए थे. इसके अलावा अर्शदीप ने सूर्य के शॉट की भी नकल की जिससे सूर्य ने मजाक में लिया और अंत में हंसने भी लगे.

 

अर्शदीप सिंह को लेकर कहा जा रहा था कि बांग्लादेश के खिलाफ उनका टेस्ट सीरीज में डेब्यू हो सकता है लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. उनकी जगह यश दयाल और आकाश दीप को टीम के भीतर चुना गया. ऐसे में यश दयाल को पहले टेस्ट में मौका नहीं मिला. वहीं आकाश दीप ने 2 विकेट अपने नाम किए और 17 रन भी बनाए.

 

बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ भारत के लिए टी20 मैच खेला था. दलीप ट्रॉफी खेलकर वो टीम इंडिया की टेस्ट टीम में आना चाहते हैं. सूर्य ने अब तक भारत के लिए सिर्फ एक ही टेस्ट खेला है और वो भी नागपुर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर सीरीज के दौरान. सूर्य ने उस मैच में 20 गेंद पर 8 रन ठोके थे.
 

ये भी पढ़ें

बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाज के टारगेट पर 10000 रन, मगर उससे पहले डरा रहा इस भारतीय गेंदबाज का नाम, कहा- मैं उनका सामना...
IND vs BAN: भारतीय क्रिकेटर दादी के निधन के बाद भी चेपॉक टेस्ट का बना हिस्सा, टीम इंडिया की जीत के बाद जाहिर किया दर्द
शिखर धवन संन्यास के बाद पहला मैच खेलने उतरे, टीम इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर के खिलाफ किया ऐसा प्रदर्शन

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share