AUS vs ENG: पवेलियन लौटते वक्त वॉर्नर ने बच्चे के साथ किया ऐसा, हर कोई देखकर रह गया हैरान, VIDEO

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बैन के बाद जब से क्रिकेट में वापसी की है तब से वो फैंस से काफी ज्यादा मिलते हैं और उन्हें प्यार देते हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

डेविड वॉर्नर (David Warner) ने बैन के बाद जब से क्रिकेट में वापसी की है तब से वो फैंस से काफी ज्यादा मिलते हैं और उन्हें प्यार देते हैं. कई बार हम ऐसा नजारा बीच मैच में भी देख चुके हैं. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में वॉर्नर का बल्ला जमकर बोला और इस बल्लेबाज ने अपने नाम वनडे क्रिकेट में 19वां शतक पूरा कर लिया. लेकिन इन सबके बीच वॉर्नर जब आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे तब उन्होंने एक नन्हे फैन के साथ कुछ ऐसा किया कि सभी देखकर हैरान रह गए.

 

वॉर्नर का शतक
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम एक कदम आगे चल रही थी. डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड ने शतक पूरा किया. इसका नतीजा ये रहा कि, टीम का स्कोर 350 के पार चला गया. हेड ने  जहां 130 गेंद पर 152 रन बनाए. वहीं वॉर्नर ने 102 गेंद पर 106 रन की पारी खेली. लेकिन पवेलियन लौटते वक्त वॉर्नर ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्होंने स्टेडियम में बैठे फैंस का दिल जीत लिया.

 

 

 

फैंस का दिल जीता
35 साल के इस बल्लेबाज को 39वें ओवर में ओली स्टोन ने 106 रन पर पवेलियन भेजा. जब वॉर्नर ड्रेसिंग रूम की तरफ लौट रहे थे तब बाएं हाथ के बल्लेबाज ने एक छोटे बच्चे को अपना ग्लव्स दे दिया. बच्चे को जैसे ही वॉर्नर के ग्लव्स मिले, इस बच्चे का खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वो तुरंत दौड़कर अपने दोस्त के पास गया और इन ग्लव्स को दिखाने लगा. ऐसे में सभी फैंस वॉर्नर को ऐसा करता देख ताली बजाने लगे.

 

वॉर्नर की पारी की बात करें तो वॉर्नर अब ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 6000 वनडे रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर किया. वॉर्नर ने इसके साथ मैथ्यू हेडन के 6000 रन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. वॉर्नर ने ये कारनामा जहां अपनी 139वीं पारी में की. वहीं मैथ्यू हेडन को ऐसा करने में 154 पारियों का सहारा लेना पड़ा था. उन्होंने साल 2018 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ये कारनामा किया था. वॉर्नर इसी के साथ संयुक्त रूप से दुनिया के तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने वनडे में तेजी से 6000 रन पूरे किए हैं. इसमें पहले नंबर पर साउथ अफ्रीका के हाशिम आमला हैं. हाशिम ने वनडे की 123वीं पारी में ऐसा किया था. जबकि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 136वीं पारी में ऐसा किया है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share