ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हैड के शतकों के बाद एडम जैंपा की जबरदस्त गेंदबाजी के दम पर इंग्लैंड को डकवर्थ लुईस के तहत 221 रन से रौंद दिया. यह वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड की रनों के लिहाज से सबसे बड़ी हार है. जीत के लिए मिले 356 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम 31.4 ओवर में 142 रन पर ही सिमट गई. जेसन रॉय ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाए. लेग स्पिनर एडम जैंपा ने 31 रन देकर चार शिकार किए. बारिश के चलते ओवर्स की संख्या घटाकर 48 कर दी गई. इसके साथ ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड का 3-0 से सफाया कर दिया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए ट्रेविस हेड (152) और डेविड वॉर्नर (106) के शतकों के दम पर पांच विकेट पर 355 रन बनाए. हेड ने अपनी शतकीय पारी में 16 चौके और चार छक्के लगाए जबकि वॉर्नर ने आठ चौके और दो छक्के उड़ाए. इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज ऑली स्टोन ने चार विकेट लिए लेकिन 85 रन खर्च किए.
ADVERTISEMENT
इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग चुनी लेकिन उनका यह फैसला गलत साबित हुआ. हैड और वॉर्नर ने पहले विकेट केलिए 269 रन की साझेदारी की जो ऑस्ट्रेलिया की तरफ से वनडे में किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी रही. हैड और वॉर्नर ने यह रन 38.1 ओवर में जोड़े. इस दौरान वॉर्नर ने वनडे करियर का 19वां तो हैड ने तीसरा शतक पूरा किया. ऑली स्टोन ने वॉर्नर को डेविड विली के हाथों कैच कराकर इंग्लैंड को पहली कामयाबी दिलाई. तीन गेंद बाद ही हैड भी स्टोन की गेंद पर बोल्ड हो गए.
ओपनिंग जोड़ी के जाने के बाद ऑस्ट्रेलिया के बाकी बल्लेबाज तेजी से रन जुटाने की कोशिश में आउट होते गए. मार्कस स्टोइनिस 15 गेंद में 12, स्टीव स्मिथ 16 गेंद 21, मिचेल मार्श 16 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हुए. एलेक्स कैरी 12 और मार्नस लाबुशेन आठ रन बनाकर नाबाद रहे. ओली स्टोन के चार विकेट के अलावा एक कामयाबी लियम डॉसन को मिली.
जैंपा के आगे पसरे इंग्लिश बल्लेबाज
इंग्लैंड को जीत के लिए डकवर्थ लुईस सिस्टम के तहत 364 रन का लक्ष्य मिला. लेकिन इंग्लिश टीम कभी भी लक्ष्य को हासिल करती नहीं दिखी. लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे जेसन रॉय ने 33 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 48 गेंद खेली. डेविड मलान (2), जेम्स विंस (22), सैम बिलिंग्स (7), मोईन अली (18), कप्तान जॉस बटलर (1) क्रिस वॉक्स (0) से सस्ते में लौट गए. इससे इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 95 रन हो गया. इंग्लैंड का बड़ा नुकसान एडम जैंपा ने किया जिन्होंने लगातार दो गेंदों में बटलर और वॉक्स को चलता किया. जैंपा के अलावा पैट कमिंस और सॉन एबट ने दो-दो और जॉश हेजलवुड और मिचेल मार्श ने एक-एक विकेट लिया.
ADVERTISEMENT