ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका, तूफानी बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल का हुआ एक्सीडेंट, इतने महीने तक रहेंगे क्रिकेट से दूर

ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऑस्ट्रेलिया (Australia) क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर है. टीम के धांसू बल्लेबाज ग्लेम मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का एक्सीडेंट हो गया है. इस एक्सीडेंट में उनका पांव फ्रैक्चर हो गया है. ऐसे में ग्लेन मैक्सवेल कम से कम तीन महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे. ये दुर्घटना उस वक्त हुई जब वो अपने दोस्त के 50वें जन्मदिन के मौके पर मेलबर्न पर थे. इस चोट के चलते मैक्सवेल को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर कर दिया गया है. उन्हें ठीक होने में काफी समय लगेगा. रविवार को मैक्सवेल की सर्जरी भी हुई है.

 

34 साल के मैक्सवेल को उस वक्त ये चोट लगी जब पार्टी के दौरान दौड़ते वक्त वो दुर्घटना का शिकार हो गए. ऑस्ट्रेलिया के सेलेक्शन चीफ जॉर्ज बेली ने कहा कि, ग्लेन फिलहाल ठीक हैं. ग्लेन के लिए ये कठीन समय है क्योंकि उनके साथ ये अचानक हो गया. पिछले कुछ मैचों से वो धांसू टच में नजर आ रहे थे.

 

 

इंग्लैंड सीरीज में नहीं होंगे टीम के साथ

ग्लेन हमारी व्हाइट बॉल क्रिकेट का अहम हिस्सा हैं. रिकवरी और ठीक होने में हम उनका समर्थन करना जारी रखेंगे. बता दें कि टीम में मैक्सवेल की जगह सीन एबॉट को शामिल किया गया है. उन्हें वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. मैक्सवेल की इस चोट के चलते वो बिग बैश लीग में भी हिस्सा नहीं ले पाएंगे. मैक्सवेल की चोट क्रिकेटर्स के लिए आम नहीं है. क्योंकि इससे पहले इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो ने टी20 वर्ल्ड कप इसलिए मिस किया था.गोल्फ खेलते वक्त उनकी टांग में चोट लग गई थी. वहीं गोल्फ के दौरान ही ऑस्ट्रेलिया के जोस इंग्लिस भी चोटिल हो गए थे.

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share