इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टी20 मुकाबले के दौरान एक घटना ने सबका ध्यान खींचा. इससे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की मैदान में दादागिरी का एक और नज़ारा दिखा. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने अपना एक कैच पकड़ने से इंग्लिश गेंदबाज मार्क वुड को रोक दिया. उन्होंने बॉलर को धक्का दिया. इससे इंग्लैंड का बॉलर कैच लपकने से दूर रह गया. इस पर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और बॉलर वुड दोनों नाराज दिखे. हालांकि उनकी तरफ से कोई अपील नहीं की गई जिससे वेड आउट नहीं हुए. अगर अपील होती तो वे फील्डिंग में बाधा डालने के चलते आउट करार दिए जा सकते थे.
ADVERTISEMENT
यह घटना इंग्लैंड की पारी के 17वें ओवर में हुई. मार्क वुड की तीसरी गेंद मैथ्यू वेड के बल्ले का किनारा लेकर हेलमेट पर लगी और फिर ऊपर चली गई. इसके लपकने के लिए वुड और कीपिंग कर रहे बटलर दोनों भागे. वहीं ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज रन लेने की कोशिश करता दिखा लेकिन गेंद ज्यादा दूर नहीं जाने की वजह से वापस क्रीज की तरफ आया. इस दौरान उन्होंने अपने हाथ से वुड को रोक दिया इससे वे गेंद तक पहुंच ही नहीं पाए. इससे बटलर और वुड दोनों ही नाराज दिखे लेकिन उन्होंने अपील नहीं की. हालांकि रिप्ले में साफ दिखा कि वेड गलती पर थे और उन्होंने जानबूझकर वुड के आने में बाधा डाली.
मैच के बाद जोस बटलर ने कहा कि उन्होंने वेड के खिलाफ फील्डिंग में बाधा डालने की अपील ठुकरा दी थी. उन्होंने बताया, 'मैं पूरे समय गेंद को देख रहा था इसलिए मुझे नहीं पता कि क्या हुआ. उन्होंने पूछा कि क्या मैं अपील करना चाहता हूं लेकिन मैंने सोचा कि हम ऑस्ट्रेलिया में लंबे समय तक रहेंगे तो शुरुआत में ही ऐसा करना जोखिमभरा होगा.' जब उनसे पूछा गया कि क्या वर्ल्ड कप मैच में इससे अलग फैसला हो सकता है तो उन्होंने कहा, 'हां, शायद.'
मैथ्यू वेड ने इस मैच में 15 गेंद में 21 रन की पारी खेली. लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला पाए. वे आठवें विकेट के रूप में 20वें ओवर में आउट हुए. इंग्लैंड ने यह मैच आठ रन से जीता. उसने पहले बैटिंग करते हुए 208 रन का स्कोर खड़ा किया था. इसके जवाब में मेजबान ऑस्ट्रेलिया 200 रन ही बना सका.
ADVERTISEMENT