ENG vs AUS: बीच मैच में स्टीव स्मिथ ने डेविड वॉर्नर से ऐसा क्या कहा, अब VIDEO हो रहा है वायरल

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को खत्म हुए अभी 4 दिन भी नहीं हुए थे कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) को खत्म हुए अभी 4 दिन भी नहीं हुए थे कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो गई. दोनों टीमों के बीच ऑस्ट्रेलिया में ही सीरीज का आयोजन किया जा रहा है. ऐसे में पहले वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शानदार जीत हासिल कर ली है. टीम को 6 विकेट से ये जीत मिली जिसमें सबसे बड़ा योगदान ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ का रहा है. स्टीव स्मिथ ने मैच में 78 गेंद पर नाबाद 80 रन बनाए और टीम को छक्के के साथ जीत दिलाई. लेकिन इन सबके बीच अब एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

 

स्मिथ का वीडियो वायरल
147 के कुल स्कोर पर पहला विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए और उन्होंने आते ही डेविड वॉर्नर के साथ शानदार बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी. दोनों बल्लेबाजों ने टीम को 200 के पार पहुंचाया लेकिन इसके बाद वॉर्नर पवेलियन लौट गए. लेकिन इन सबके बीच स्मिथ ने वॉर्नर ने कुछ कहा जो अब वायरल हो रहा है. यहां शॉट मारते ही स्मिथ ने वॉर्नर से कहा कि, आई एम बैक बेबी. यानी की मैंने वापसी कर ली है.

 

 

 

मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 288 रन का लक्ष्य रखा था. इसे ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 46.5 ओवरों के भीतर ही 4 विकेट खोकर पीछा कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से डेविड मलान ने धांसू पारी खेली और 134 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया. वहीं पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पहले तीन बल्लेबाजों का जमकर बल्ला बोला जिसमें वॉर्नर के 86 रन, ट्रेविस हेड के 69 रन और स्टीव स्मिथ के 80 रन शामिल हैं.

 

वॉर्नर और हेड ने अपनी पारियों में समान 10 चौके और एक छक्का लगाया जबकि स्मिथ की पारी में नौ चौके और एक छक्का शामिल है. मार्नस लाबुशेन  (4) फेल रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी 28 गेंद में 21 रन बनाने के बाद आउट हुए. लेकिन उभरते हुए ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने 20 रन बनाए और स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर टीम को 19 गेंद बाकी रहते जीत की दहलीज के पार पहुंचा दिया. स्मिथ ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share