इंग्लिश खिलाड़ी की अजीबोगरीब प्रैक्टिस, कपड़े उतारकर फेंके और कैच लपकने को भागा, देखिए Video

इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए बांगलादेश के दौरे पर हैं.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

इंग्लैंड की पुरुष क्रिकेट टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए बांगलादेश के दौरे पर हैं. जॉस बटलर की कप्तानी में इंग्लिश टीम 1 मार्च से वनडे सीरीज का आगाज करेगी. इससे पहले टीम ने ढाका में डेरा डाला हुआ है और यहां पर अभ्यास जारी है. अभ्यास के दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood Video) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो में वुड कैच लपकने से पहले अपने कपड़े उतार रहे हैं और फिर गेंद को लपक रहे हैं. ऐसा लगता है कि इंग्लिश टीम ने कैचिंग में खिलाड़ियों की चुस्ती बढ़ाने के लिए नए तरीके की मदद ली है.

 

एक बांग्लादेश क्रिकेट फैन की ओर से मार्क वुड की कैचिंग प्रैक्टिस का वीडियो पोस्ट किया गया है. इसमें दिखाई देता है कि वुड इंग्लिश टीम के कुछ खिलाड़ियों के साथ खड़े होते हैं. फिर गेंद हवा में उछाली जाती है और वे कुछ कदम दौड़ते हैं. फिर पहले टोपी फेंकते और टीशर्ट और लॉअर भी निकाल देते हैं. लॉअर हालांकि पूरी तरह से निकल नहीं पाता और उनके पैर में फंस जाता है. वुड लेकिन कैच पकड़ लेते हैं और गिर जाते हैं. यह साफ नहीं हो पाया कि क्या पूरी इंग्लिश टीम यह फील्डिंग ड्रिल कर रही होती है या सिर्फ वुड ने ही ऐसा किया. इंग्लिश के बाकी खिलाड़ियों में से किसी का इस तरह का वीडियो नहीं आया.

 

 

मार्क वुड इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैं. वे जुलाई 2021 के बाद पहली बार वनडे मुकाबला खेलते दिखाई देंगे. इस बीच इंजरी की वजह से वे वनडे से दूर रहे थे. उन्होंने अभी तक 57 वनडे खेले हैं और 69 विकेट लिए हैं.


बांग्लादेश-इंग्लैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल


पहला वनडे- 1 मार्च (मीरपुर)
दूसरा वनडे- 3 मार्च (मीरपुर)
तीसरा वनडे- 6 मार्च (चट्टोग्राम)

 

बांग्लादेश-इंग्लैंड टी20 सीरीज का शेड्यूल


पहला टी20- 9 मार्च
दूसरा टी20- 12 मार्च
तीसरा टी20- 14 मार्च

 

इंग्लैंड की वनडे स्क्वॉड


जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर सैम करन, विल जैक्स, साकिब महमूद, डेविड मलान, आदिल रशीद, रेहान अहमद, जेसन रॉय, रीस टॉप्ली, फिल सॉल्ट, जेम्स विंस, क्रिस वॉक्स, डेविड मलान और मार्क वुड.

 

इंग्लैंड की टी20 स्क्वॉड


जॉस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर सैम करन, विल जैक्स, बेन डकेट, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल रशीद, रेहान अहमद, रीस टॉप्ली, फिल सॉल्ट, क्रिस वॉक्स और मार्क वुड.

 

ये भी पढ़ें

INDvsAUS: केएल राहुल के फ्लॉप शो पर सौरव गांगुली का तगड़ा बयान, बोले- भारत में भी रन नहीं बनाओगे तो...

विराट ने बल्ला थाम टीम के बाकी खिलाड़ियों की करवाई स्लिप कैच प्रैक्टिस, फैंस बोले- 'तुम्हें कैच पकड़ना है एज नहीं देना', Video

NZ vs ENG: टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरी बार 1 रन से जीती कोई टीम, फॉलोऑन खेलकर जीतने का ये चौथा मौका

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share