Dan Lawrence England: भारत दौरे पर आई इंग्लैंड क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव हुआ है. हैरी ब्रूक भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए. ऐसे में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान किया है. ब्रूक की जगह डैन लॉरेंस को चुना गया है. 26 साल के डैन लॉरेंस दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. वे अगले 24 घंटे यानी पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम का हिस्सा बन जाएगा. लॉरेंस अभी ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग में खेल रहे थे और वहीं से अब भारत आएंगे. ब्रूक पर्सनल वजहों से भारत दौरे से बाहर हुए. भारत और इंग्लैंड के बीच 25 जनवरी से टेस्ट सीरीज की शुरुआत होगी और पहला मुकाबलाा हैदराबाद में खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
लॉरेंस को भारत दौरे पर टेस्ट खेलने का अनुभव है. 2021 में जब इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आई थी तब लॉरेंस ने तीन टेस्ट खेले थे. इनमें उनका प्रदर्शन ठीक ठाक रहा था. लॉरेंस ने अभी तक 11 टेस्ट खेले हैं जिनमें 29 की औसत 551 रन बनाए हैं. 91 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है. उन्होंने इस फॉर्मेट में डेब्यू 2021 में श्रीलंका के खिलाफ किया था और पहली पारी में ही अर्धशतक लगाया था. इसके बाद भारत दौरे पर उन्होंने 0, 18, 9, 26, 46 और 50 रन की पारियां खेली थीं. उनका आखिरी टेस्ट मार्च 2022 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ था. इसके बाद से वह इंग्लैंड की टेस्ट टीम से दूर हैं. इस अवधि में चोटों से परेशान रहे और फॉर्म से जूझते हुए भी दिखे.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम 21 जनवरी को ही भारत पहुंची. इस दौरे के लिए उसने यूएई में अभ्यास किया और भारतीय हालातों के हिसाब से ढलने की कोशिश की. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज में पांच मुकाबले होंगे. जनवरी से सीरीज के आगाज के बाद मार्च में जाकर इसकी समाप्ति होगी. इंग्लैंड 2012 के बाद से भारत में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाया है.
ब्रूक पर इंग्लैंड बोर्ड ने क्या कहा
ब्रूक के बाहर होने पर इंग्लैंड बोर्ड ने कहा कि वह अबू धाबी से घर लौट रहे हैं. उसने कहा, ‘हैरी ब्रूक व्यक्तिगत कारणों से तुरंत स्वदेश लौटने को तैयार है. वह सीरीज के लिए भारत नहीं जाएंगे. ब्रूक का परिवार इस दौरान निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है. ईसीबी और परिवार मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि वे उनकी इस इच्छा का सम्मान करें और उनकी निजता में हस्तक्षेप करने से बचें.’ ब्रूक ने अपना टेस्ट डेब्यू 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था. इंग्लैंड के लिये उनका आखिरी मैच जुलाई 2023 में ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ था. यॉर्कशर के इस 24 साल के बल्लेबाज ने अब तक 12 टेस्ट खेलकर चार शतक और सात अर्द्धशतक से 1181 रन बनाए.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG सीरीज में विराट कोहली तोड़ेंगे 6 बड़े रिकॉर्ड्स! सचिन से लेकर द्रविड़, गावस्कर और ब्रैडमैन के आंकड़े भी पड़ जाएंगे छोटे
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज का बड़ा कमाल, 20,000 फर्स्ट क्लास रन पूरे, ऐसा करने वाले चौथे भारतीय