Exclusive: ध्रुव जुरेल ने टेस्ट में कामयाबी का खोला राज, बोले- 2 दिन में 232 ओवर बैटिंग की, उठा भी नहीं जा रहा था लेकिन...

ध्रुव जुरेल ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूजिव बातचीत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू और भारतीय टेस्ट टीम में खेलने को लेकर विस्तार से बातचीत की.

Profile

Shakti Shekhawat

ध्रुव जुरेल भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेला है.

ध्रुव जुरेल भारत के लिए अंडर 19 वर्ल्ड कप भी खेला है.

Highlights:

ध्रुव जुरेल ने राजकोट टेस्ट में डेब्यू किया था.

ध्रुव जुरेल ने रांची टेस्ट में टीम इंडिया की जीत में अहम योगदान दिया था.

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भारतीय क्रिकेट टीम को सरफराज खान और ध्रुव जुरेल के रूप में दो नए सितारे मिले. इन दोनों ने अलग-अलग मौकों पर अहम खेल दिखाते हुए भारत को सीरीज में 4-1 से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. जुरेल ने राजकोट टेस्ट से डेब्यू किया था. इसके बाद रांची में उन्होंने अहम मौके पर जबरदस्त पारी खेली और भारत को शानदार जीत दिलाई. इससे सीरीज टीम इंडिया के कब्जे में आ गई. जुरेल ने स्पोर्ट्स तक से एक्सक्लूजिव बातचीत में बताया कि टेस्ट डेब्यू के लिए उनकी तैयारी कैसी थी. किस तरह से राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें तैयार करने में अहम रोल निभाया.

 

जुरेल ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि टेस्ट खेलना उनका सपना रहा है. वे इसके लिए किसी से ज्यादा मेहनत करने को तैयार हूं. जुरेल ने रांची टेस्ट से पहले तलेगांव में राजस्थान रॉयल्स की एकेडमी में जाकर प्रेक्टिस करने के बारे में बताया और कहा कि किस तरह से वहां जाने से उन्हें मदद मिली. जुरेल ने बताया,

 

उम्मीद तो मुझे हमेशा से रहती है. मुझे अपनी मेहनत पर बहुत भरोसा है. अगर कोई दो-तीन घंटे प्रैक्टिस कर रहा है तो मैं उसका डबल करूंगा. मेरे को याद है कि रांची टेस्ट से पहले मैं जुबिन (भरूचा) सर के पास गया था. वे ही मुझे राजस्थान रॉयल्स में लाए थे. उन्होंने मेरे पीछे मेहनत की. पहले दो टेस्ट में मुझे मौका नहीं मिला था. तो मुझे लगा कि मैं तीसरा टेस्ट खेल सकता हूं. फिर मैं तलेगांव गया जहां रॉयल्स का सेटअप है. तीन-चार दिन का गैप मिला था तो मैं घर नहीं गया वहीं गया था. मैंने सोचा कि मैं मेहनत करूंगा चिल्ल बाद में हो जाएगा.

 

जुरेल ने राजस्थान रॉयल्स की मदद से कैसे की टेस्ट की तैयारी

 

जुरेल से पहले यशस्वी जायसवाल ने भी तलेगांव जाकर जुबिन भरूचा की देखरेख में बैटिंग पर काम किया था. दोनों को ही इसका परिणाम इंग्लैंड सीरीज में देखने को मिला. जुरेल ने तो दो दिन के अंदर 232 ओवर से ज्यादा बैटिंग की. उन्होंने बताया,

 

दो दिन तक मैंने बैटिंग प्रैक्टिस की थी. पहले दिन 140 और दूसरे दिन 92 ओवर खेले थे. मेरी ऐसी हालत हो गई थी कि मैं उठ नहीं पाया था. लेकिन जब मैं गया तो सब बोल रहे थे कि तेरे को नर्वस फील नहीं हो रहा. इतनी प्रैक्टिस हो चुकी थी कि अपने आप शरीर चल रहा था. (जेम्स) एंडरसन मेरे को बॉल करा रहा था तो लगा ही नहीं. दो गेंद मैं खुद से ही कह रहा था कि थोड़ा तो नर्वस फील कर. कुछ फील ही नहीं हो रहा था. गेंद को देखो और खेलो, बॉलर को देखो ही मत. 

 

ये भी पढ़ें

IPL 2024: केएल राहुल के साथी ने बताया वाईफाई पासवर्ड तो ऑस्ट्रेलिया में मचा हंगामा, देखिए Video

IPL 2024, Hardik Pandya : हार्दिक पंड्या ने सभी आईपीएल टीमों को दी बड़ी चेतावनी! कहा - ऐसी क्रिकेट खेलेंगे कि कोई...

ऋषभ पंत घायल थे तो एमएस धोनी ने निभाई बड़े भाई की भूमिका, बहन की सगाई में भी रहे एक्टिव, कोच ने किया खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share