IND vs ENG, Dhruv Jurel Salute celebration : भारत और इंग्लैंड के बीच रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरे मैच खेलने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने फिफ्टी जड़ने के बाद सैल्यूट सेलिब्रेशन किया. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ. अब भारत के लिए पहली पारी में सबसे अधिक 90 रन की पारी खेलने के बाद जुरेल ने सैल्यूट सेलिब्रेशन क्यों किया. इसके पीछे की वजह भी बता डाली.
ADVERTISEMENT
पिता के लिए किया सेलिब्रेशन
दरअसल, ध्रुव जुरेल के पिता पिता नेम सिंह भारतीय आर्मी में दौरान कार्यरत थे, जब भारत और पाकिस्तान के बीच 1999 की कारगिल जंग हुई थी. इस जंग में जुरेल के पिता ने भी भारत के लिए मोर्चा संभाला था. ऐसे में उनके योगदान को याद करते हुए जुरेल ने 90 रन की पारी खेलने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
कल रात को मेरी पिता जी से बात हुए थी तो उन्होंने इशारे में कहा कि कम से कम एक सैल्यूट तो दिखा दे. क्योंकि तुम तो अक्सर सैल्यूट करते रहते हो. इसलिए ये सेलिब्रेशन मेरे पिता के लिए था.
जुरेल ने अपने पिता जी की इसी बात को ध्यान में रखते हुए जब टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी जड़ी तो मैदान में सैल्यूट सेलिब्रेशन किया. जुरेल ने आगे कहा,
अब मैं पिता से बात करूंगा तो पता चलेगा कि वह मेरे डेब्यू और इस पारी से कितने खुश हैं. भारत के लिए डेब्यू करना काफी अच्छा एहसास था और मुझे अतीत में काफी ताने भी सुनने को मिले, जिसका जवाब देना काफी संतोषजंक है.
जीत से 152 रन दूर भारत
जुरेल की बात करें तो वह आगरा के रहने वाले हैं और क्रिकेट में करियर बनाने के चलते वह 13 साल की उम्र में नोएडा आ गए थे. इसके बाद उनकी मां ने जुरेल की क्रिकेट किट के लिए अपनी सोने की चेन भी बेच दी थी. ऐसे में तमाम आर्थिक संघर्षों को पार करके जुरेल एक बेहतरीन क्रिकेटर बने. जुरेल की बल्लेबाजी से भारत ने इंग्लैंड के पहली पारी में बनाए गए 353 रनों के जवाब में 307 रन बनाए जबकि फिर इंग्लैंड की दूसरी पारी भारत ने 145 रन पर समेटी और तीसरे दिन के अंत तक बिना विकेट गंवाए 40 रन बना डाले. जिससे भारत अब इंग्लैंड के सामने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जीत से सिर्फ 152 रन दूर है.
ये भी पढ़ें :-