IND vs ENG, Ashwin : 'मैंने कुलदीप से पांच विकेट हॉल छीन लिया', इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी के बाद अश्विन ने क्यों कहा ऐसा ?

IND vs ENG, Ashwin : 'मैंने कुलदीप से पांच विकेट हॉल छीन लिया', इंग्लैंड के खिलाफ घातक गेंदबाजी के बाद अश्विन ने क्यों कहा ऐसा ?
इंग्लैंड के खिलाफ विकेट लेने के बाद कुलदीप के संग जश्न मनाते अश्विन

Highlights:

IND vs ENG, Ashwin : अश्विन ने लिया 5 विकेट हॉल

IND vs ENG, Ashwin : अश्विन ने कुलदीप यादव के प्रदर्शन पर दिया बड़ा बयान

IND vs ENG, Ashwin : रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय स्पिनर आर. अश्विन और कुलदीप यादव ने अपनी घातक गेंदबाजी से मैच का पास पलट दिया. अश्विन ने तीसरे दिन इंग्लैंड के सामने पांच विकेट हॉल लिया. जबकि कुलदीप यादव चार विकेट ही ले सके. जिसके बाद अश्विन ने कुलदीप यादव की तारीफ़ करते हुए कहा कि शायद मैंने उसके पांच विकेट हॉल को छीन लिया. जबकि मैच में टीम इंडिया के हाथ में 10 विकेट है और उसे जीत के लिए अब सिर्फ 152 रन और चाहिए.

 

अश्विन ने बताया प्लान 


भारत ने रांची टेस्ट मैच के तीसरे दिन पहली पारी में 307 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 रन पर ही सिमट गई और उसने भारत को जीत के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड की दूसरी पारी समेटने में अश्विन का अहम योगदान रहा और उन्होंने 15.5 ओवर के स्पेल में 51 रन देकर 5 विकेट हॉल लिया,. ये अश्विन के टेस्ट क्रिकेट करियर का 35वां पांच विकेट हॉल रहा.

 

रांची में तीसरे दिन अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के बाद अश्विन ने कहा,

 

जब भी गेंदबाजी के लिए कहा जाता है तो मैं हमेशा सबसे पहले अपना हाथ खड़ा करता हूं. क्योंकि मैं हमेशा गेंदबाजी करना चाहता हूं और नई गेंद का कैसे इस्तेमाल करना है ये भी मैं अच्छे से जानता हूं. मैंने गेंद को पिच के सही एरिया में टिप्पा खिलाया और गेंद शिन तक जा रही थी. इसलिए मैंने खुद को मानसिक तौरपर एडजस्ट किया और गेंद में थोड़ा स्पीड भी बढ़ाई. जिससे फायदा मिला.

 

कुलदीप यादव ने चटकाए 4 विकेट 


वहीं रांची टेस्ट मैच में इंग्लैंड के सामने दूसरी पारी में कुलदीप यादव ने भी चार विकेट चटकाए लेकिन वह पांच विकेट हॉल नहीं ले सके. कुलदीप ने बैटिंग में भी जलवा दिखाया था और 131 गेंदों में 28 रन बनाए थे. कुलदीप की तारीफ़ करते हुए अश्विन ने आगे कहा,

 

कुलदीप यादव ने तीसरे दिन जिस तरह से गेंदबाजी की मैं उसका दीवाना हो गया. उसने अपनी ट्रेजक्टरी व गति में बदलाव किया और उसे जिस तरह की डिप मिली, वह देखना कमला था. मैंने शायद उससे 5 विकेट हॉल छीन लिया.

 

वहीं कुलदीप की बल्लेबाजी को लेकर अश्विन ने कहा,

 

तीसरा दिन उसके लिए कठिन था क्योंकि हमने शायद उन्हें बल्लेबाजी के लिए जल्दी भेज दिया था. लेकिन उसने टेक्निक और काफी चालाकी के साथ गेंदों का सामना किया. हमने लगभग पूरे सेशन बल्लेबाजी की और कल रात जब हम होटल गए तो हमने 70 से 80 रनों की भरपाई कर डाली थी. 

 

ये भी पढ़ें :- 

वीरेंद्र सहवाग ने ध्रुव जुरेल की तारीफ करते हुए सरफराज पर साधा निशाना, मच गया हंगामा, देनी पड़ी सफाई, जानें पूरा मामला

PSL 2024: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान की मुसीबत बढ़ी, टीम का सबसे धाकड़ गेंदबाज हुआ चोटिल, सपोर्ट के साथ मैदान से जाना पड़ा बाहर

IND vs ENG, Day 3 : अश्विन के 'पंजे' व कुलदीप के 'चौके' से भारत ने पलटा पासा, इंग्लैंड को 145 पर किया ढेर, रोहित सेना सीरीज फतेह से 152 रन दूर