IND vs ENG, Day 3 : अश्विन के 'पंजे' व कुलदीप के 'चौके' से भारत ने पलटा पासा, इंग्लैंड को 145 पर किया ढेर, रोहित सेना सीरीज फतेह से 152 रन दूर

IND vs ENG, Day 3 : अश्विन के 'पंजे' व कुलदीप के 'चौके' से भारत ने पलटा पासा, इंग्लैंड को 145 पर किया ढेर, रोहित सेना सीरीज फतेह से 152 रन दूर
रांची टेस्ट मैच में विकेट लेने के बाद आर. अश्विन

Story Highlights:

IND vs ENG, Day 3 Stumps : भारत को मिला 192 रनों का लक्ष्यIND vs ENG, Day 3 Stumps : इंग्लैंड की दूसरी पारी 145 पर सिमटी

IND vs ENG, Day 3 Stumps : रांची टेस्ट मैच के पहले दो दिन तक पीछे चलने वाली टीम इंडिया ने तीसरे दिन ध्रुव जुरेल (90 रन) की बल्लेबाजी के बाद स्पिनरों की कहर बरपाती फिरकी से इंग्लैंड को हार की तरफ धकेल डाला. जुरेल की पारी से भारत ने पहली पारी में 307 रन बनाए. इसके बाद 46 रनों की लीड लेकर दूसरी पारी में खेलने उतरी इंग्लैंड अश्विन (5 विकेट) और कुलदीप यादव (4 विकेट) की फिरकी से पार नहीं पा सकी. जिससे इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 145 रनों पर ही ऑलआउट हो गई और उसने भारत को रांची टेस्ट मैच में चेज करने के लिए 192 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन के अंत तक बिना विकेट गंवाए 40 रन बनाए और इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जीत से भारतीय टीम 152 रन ही दूर रह गई है. 

जुरेल की पारी से भारत ने बनाए 307 रन 


रांची के मैदान में तीसरे दिन भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाने के बाद आगे खेलना शुरू किया. भारत के लिए ध्रुव जुरेल (30 रन नाबाद) और कुलदीप यादव (17 रन नाबाद) मैदान में आए. तभी तीसरे दिन 11 रन अपनी पारी में और जोड़ने के बाद कुलदीप यादव 131 गेंदों में दो चौके से 28 रन बनाकर चलते बने. ये कुलदीप के टेस्ट क्रिकेट करियर में सबसे अधिक गेंदों का सामना करने वाली पारी बनी. कुलदीप के बाद आकाश दीप 9 रन ही बना सके. जबकि 9 विकेट गिरने के बाद ध्रुव जुरेल भी शतक से चूके और वह 149 गेंदों में 6 चौके व चार छक्के से 90 रन बनाकर जैसे ही आउट हुए भारत की पहली पारी समाप्त हो गई. जुरेल की बल्लेबाजी से 177 रन पर 7 विकेट खोने वाली टीम इंडिया ने 300 का स्कोर पार किया और इंग्लैंड के 353 रनों के जवाब में पहली पारी में 307 रन बनाए. हालांकि भारत 46 रन पहली पारी में पीछे रहा और इंग्लैंड के स्पिनर शोएब बशीर ने 44 ओवर में 119 रन देकर टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला पांच विकेट हॉल लिया. बशीर के अलावा अन्य स्पिनर टॉम हार्टली ने तीन विकेट लिए.

 

 

 

 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक बार पांच विकेट हॉल लेने वाले स्पिनर :- 


67 - मुथैया मुरलीधरन (133 टेस्ट)
37 - शेन वॉर्न (145 टेस्ट)
36 - रिचर्ड हेडली (86 टेस्ट)
35 - आर. अश्विन (99 टेस्ट)
35 - अनिल कुंबले (132 टेस्ट)

 

 

152 रन जीत से दूर भारत 


192 रनों के लक्ष्य का जब टीम इंडिया पीछा करने उतरी तो तीसरे दिन की समाप्ति के कुछ ही ओवर बाकी थे. भारत के लिए ओपनिंग करने रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल आए. इन दोनों ने दिन के अंत में बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. रोहित शर्मा थोड़े आक्रामक नजर आए और उन्होंने तीसरे दिन के अंत तक 27 गेंदों में चार चौके से 24 रन नाबाद बनाए जबकि यशस्वी जायसवाल भी 16 रन बनाकार नाबाद रहे. जिससे भारत ने 8 ओवर में बिना विकेट गंवाए 40 रन बना डाले. अब टीम इंडिया रांची टेस्ट मैच जीतने से 152 रन दूर है. 

 

ये भी पढ़ें :- 

वीरेंद्र सहवाग ने ध्रुव जुरेल की तारीफ करते हुए सरफराज पर साधा निशाना, मच गया हंगामा, देनी पड़ी सफाई, जानें पूरा मामला

PSL 2024: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान की मुसीबत बढ़ी, टीम का सबसे धाकड़ गेंदबाज हुआ चोटिल, सपोर्ट के साथ मैदान से जाना पड़ा बाहर

IND vs ENG: ध्रुव जुरेल शतक से चूके पर भारत को कराया 300 पार, कुलदीप यादव भी बैटिंग में चमके, शोएब बशीर के पंजे से इंग्लैंड आगे