PSL 2024: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान की मुसीबत बढ़ी, टीम का सबसे धाकड़ गेंदबाज हुआ चोटिल, सपोर्ट के साथ मैदान से जाना पड़ा बाहर

 PSL 2024: टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले पाकिस्तान की मुसीबत बढ़ी, टीम का सबसे धाकड़ गेंदबाज हुआ चोटिल, सपोर्ट के साथ मैदान से जाना पड़ा बाहर
हारिस रऊफ

Highlights:

PSL 2024: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बुरी खबर हैPSL 2024: हारिस रऊफ पीएसएल में चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए

PSL 2024: पाकिस्तान क्रिकेट को टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. पाकिस्तान में फिलहाल पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें खेल रही हैं जिसमें विदेशी और पाकिस्तानी क्रिकेटर्स शामिल हैं. लेकिन इन सबके बीच हारिस रऊफ (Haris Rauf) के लिए बुरी खबर है. हारिस रऊफ चोटिल हो गए हैं. लाहौर कलंदर्स के लिए खेलते हुए रऊफ का कंधा चोटिल हो गया. रऊफ को ये चोट कराची किंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान लगी. ऐसे में रऊफ पाकिस्तान सुपर लीग से पूरी तरह बाहर हो चुके हैं.

 

फील्डिंग के दौरान लगी चोट


मैच के दौरान रऊप ने लॉन्ग ऑफ पर हसन अली का शानदार कैच लिया. लेकिन कैच पूरा करने के दौरान वो गलत तरीके से गिरे जिसके बाद उनका कंधा चोटिल हो गया. इसके बाद उनके दाहिने हाथ में बैंडेज बांधकर उन्हें मैदान के बाहर ले जाना पड़ा. हारिस को तुरंत स्कैंस के लिए ले जाया गया. ऐसे में अब तक इसका रिजल्ट नहीं आया है.

 

 

 

हारिस रऊफ की चोट पर लाहौर कलंदर्स के कप्तान शाहीन अफरीदी ने कहा कि रऊफ को चोट लगी है. उन्होंने मैच में अच्छी गेंदबाजी की. उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द रिकवरी कर लेंगे. मुझे नहीं पता कि उन्हें कितनी गहरी चोट लगी है लेकिन फिलहाल हम उनके लिए दुआ कर रहे हैं.

 

रऊफ ने मैच में 4 ओवर फेंके जिसमें उन्हें कुल 22 रन पड़े और उन्होंने 1 विकेट भी लिया. इस गेंदबाज ने शोएब मलिक का सबसे अहम विकेट लिया. मलिक ने कलंदर्स से उस वक्त मैच छीन लिया जब उन्होंने 3 चौकों की मदद से 32 गेंद पर 39 रन ठोके. हालांकि रऊफ की कोशिश बेकार रही और टीम को अंत में 2 विकेट से मैच गंवाना पड़ा. इस हार के साथ कलंदर्स की टीम अब टूर्नामेंट में सबसे आखिर पायदान पर पहुंच गई है. टीम अब तक एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है.

 

क्या टी20 वर्ल्ड कप में जगह बनाएंगे हारिस रऊफ?

 

कलंदर्स का अगला मुकाबला रविवार 25 फरवरी को लाहौर में बाबर आजम की पेशावर जाल्मी से होगा. ऐसे में अब रऊफ आगे के मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. हालांकि पाकिस्तान की टीम यही सोच रही होगी कि रऊफ जल्द से जल्द ठीक हो जाएं और टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलें.

 

पीएसएल के 4 मैचों में रऊफ ने 9.42 की इकॉनमी के साथ कुल 2 विकेट लिए हैं. हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रऊफ को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था क्योंकि तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया था. पीसीबी ने इसके बाद उन्हें जून 2024 तक किसी भी टी20 लीग में हिस्सा लेने से मना कर दिया. 

 

ये भी पढ़ें:

PSL 2024: पाकिस्तान में कायरन पोलार्ड का धमाका, फील्डिंग में एक हाथ से कैच और बैटिंग में की छक्कों की बरसात, शाहीन अफरीदी की टीम को मिली 2 रन से हार

IPL से ठीक एक महीने पहले इस टीम के होम ग्राउंड को किया गया सील, स्पोर्ट्स काउंसिल ने उठाया बड़ा कमद, जानें क्या है पूरा मामला