Exclusive : ध्रुव जुरेल की महेंद्र सिंह धोनी से रांची टेस्ट मैच में सुनील गावस्कर ने क्यों की तुलना, अब बताई बड़ी वजह

IND vs ENG, Dhruv Jurel and Dhoni : भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की तुलना सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी से करने के पीछे की बताई बड़ी वजह.

Profile

SportsTak

रांची टेस्ट मैच के दौरान ध्रुव जुरेल और एक अन्य टेस्ट मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी

रांची टेस्ट मैच के दौरान ध्रुव जुरेल और एक अन्य टेस्ट मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी

Highlights:

IND vs ENG, Dhruv Jurel and Dhoni : ध्रुव जुरेल में नजर आते हैं धोनी

IND vs ENG, Dhruv Jurel and Dhoni : सुनील गावस्कर ने बताई वजह

IND vs ENG, Dhruv Jurel and Dhoni : रांची टेस्ट मैच के दौरान भारत के विकेटकीपर बल्लेबाजी ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में 90 रन बनाए. इसके बाद विकेटकीपिंग में भी अश्विन की गेंद पर एक कमाल का कैच लपका. जबकि दूसरी पारी में जब भारत के 192 रनों के लक्ष्य के चेज में 120 पर पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद जुरेल ने शुभमन गिल के साथ क्रीज पर पैर जमाए और अंत तक 77 गेंदों में दो चौके से 39 रनों की नाबाद पारी खेल डाली. जिससे टीम इंडिया ने 5 विकेट की जीत के साथ सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया. इसी मैच के दौरान भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने जुरेल की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से क्यों कर डाली. इसके पीछे की बड़ी वजह स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत में बताई.


सुनील गावस्कर ने ध्रुव जुरेल को लेकर कहा,

 

जिस तरह से ध्रुव जुरेल क्रिकेट की समझ और उसकी परिस्थति के बारे में जानकर बल्लेबाजी करते हैं. उससे मुझे उनके अंदर महेंद्र सिंह धोनी की झलक नजर आती है. वह टेस्ट क्रिकेट में इधर-उधर सिंगल लेते रहते हैं फिर अचानक से बड़ा शॉट या सिक्स लगाते हैं. उससे धोनी नजर आते हैं. इसके अलावा कीपिंग में भी कमाल किया और जिस खराब थ्रो को अच्छे से कलेक्ट करके बेन डकेट को रन आउट किया और जेम्स एंडरसन का कैच जो अश्विन की गेंद पर पकड़ा. उससे उन्होंने कीपिंग में भी खुद को साबित किया है. ये सभी जुरेल की चीजें ठीक उसी तरह से है, जब धोनी भी अपने शुरुआती दिनों में क्रिकेट के मैदान में दिखाते थे. इसलिए मुझे जुरेल में धोनी नजर आते हैं.

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 भी खेल सकते हैं जुरेल

 

भारत में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद आईपीएल 2024 सीजन खेला जाना है. जबकि इसके ठीक बाद जून माह में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जाना है. ऐसे में जुरेल के टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चयन को लेकर गावस्कर ने आगे कहा,

 

 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में वह निश्चित तौरपर भारत के विकेटकीपर विकल्प बन सकते हैं, क्योंकि जिस आसानी के साथ वह छक्के लगा रहे हैं. इसका मतलब ये है कि उनके पास बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत है और वह धोनी की तरह फिनिशर की भूमिका निभा सकते हैं. लेकिन उनकी आईपीएल 2024 की फॉर्म पर भी काफी कुछ निर्भर करता है. 

 

 

 

ये भी पढ़ें :- 

WTC Points Table: भारत ने इंग्‍लैंड पर लगाई जीत की हैट्रिक तो न्‍यूजीलैंड में मची खलबली, वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप में हुआ ऐसा हाल

IND vs ENG: किन तीन भारतीय खिलाड़ियों ने अंग्रेजों की नाक में कर दिया था दम, मैच के बाद बेन स्टोक्स ने सभी का बताया नाम

रिंकू सिंह के 20 साल के साथी ने ठोका विस्फोटक तिहरा शतक, 33 चौकों और 12 छक्कों से बरपाया कहर, 117 की स्ट्राइक रेट से की कुटाई

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share