Ind vs ENG, 2nd Test: एंडरसन के नाम 41 साल की उम्र में बड़ा रिकॉर्ड दर्ज, लाला अमरनाथ का 72 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

James Anderson, Ind vs Eng: जेम्‍स एंडरसन ने विशाखापट्टनम के मैदान पर कदम रखते ही इतिहास रच दिया है. उन्‍होंने लाला अमरनाथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है  

Profile

किरण सिंह

शुभमन गिल के विकेट का जश्‍न मनाते जेम्‍स एंडरसन

शुभमन गिल के विकेट का जश्‍न मनाते जेम्‍स एंडरसन

Highlights:

India vs England, 2nd test: जेम्‍स एंडरसन को मार्क वुड की जगह टीम में मौका मिला

James Anderson record: जेम्‍स एंडरसन ने शुभमन गिल को किया आउट

James Anderson, India vs England: जेम्‍स एंडसरन (James Anderson) को भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम टेस्‍ट में इंग्‍लैंड की प्‍लेइंग इलेवन में मौका मिला. एंडरसन ने प्‍लेइंग इलेवन में मार्क वुड को रिप्‍लेस किया. इंग्‍लैंड के अनुभवी गेंदबाज एंडरसन ने दूसरे टेस्‍ट के लिए जैसे ही मैदान पर कदम रखा, उन्‍होंने इतिहास रच दिया है. उन्‍होंने लाला अमरनाथ का 72 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

 

एंडरसन भारत में टेस्‍ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज तेज गेंदबाज बन गए हैं. वो 41 साल 187 दिन की उम्र में विशाखापट्टनम टेस्‍ट में उतरे. उनसे पहले ये रिकॉर्ड भारत के लाला अमरनाथ के नाम था. लाला अमरनाथ जब साल 1952 में पाकिस्‍तान के खिलाफ मैदान पर उतरे थे, उस वक्‍त उनकी उम्र 41 साल 92 दिन थी.


मार्क वुड की जगह मिला एंडरसन को मौका 

एंडरसन की बात करें तो पहले टेस्‍ट में उन्‍हें बेंच पर बैठना पड़ा था, मगर दूसरे टेस्‍ट में उन्‍हें मार्क वुड की जगह मौका. वो करीब छह महीने बाद इंग्‍लैंड के लिए टेस्‍ट मैच खेलने मैदान पर उतरे. उन्‍होंने इंग्‍लैंड के लिए पिछला टेस्‍ट जुलाई 2023 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. विशाखापट्टनम में अटैक की शुरुआत एंडरसन ने की. उन्‍होंने इस दौरान भारत को शुभमन गिल के रूप में झटका दिया. 

 

5वीं बार एंडरसन के जाल में फंसे गिल

शुभमन गिल (shubman gill) एक बार फिर एंडरसन के जाल में फंस गए और उनके शिकार बन गए. इंग्‍लैंड के सबसे अनुभवी गेंदबाज एंडरसन ने गिल को 34 रन पर पवेलियन भेज दिया. टेस्‍ट क्रिकेट में एंडरसन ने 5वीं बार गिल को आउट किया. गिल उनके 691वें टेस्‍ट शिकार भी बने. 41 की उम्र में एंडरसन भारतीय गेंदबाजों को खूब परेशान कर रहे हैं.  

 

ये भी पढ़ें-

ऋषभ पंत का एमएस धोनी से तुलना पर सनसनीखेज़ खुलासा, बोले- मैं सांस नहीं ले पाता था, कमरे में जाकर रोने लगता, देखिए Video

Exclusive: विराट कोहली के राजकोट टेस्‍ट खेलने पर बड़ी खबर, इंग्‍लैंड के खिलाफ टीम इंडिया के सेलेक्‍शन पर भी आई अपडेट
Ravindra Jadeja की चोट पर बड़ी खबर, Visakhapatnam Test शुरू होने से ठीक पहले भारतीय स्‍टार ने खुद दिया अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share